Loading election data...

बजट में घोषणा के साथ ही टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों के दाम 35,000 बढ़ाये

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स ने आज अपने यात्री वाहनों के दाम 35,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की. कंपनी ने 2016-17 के बजट में कारों पर बुनियादी ढांचा उपकर के प्रभाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘बजट घोषणाओं में जो उपकर लगाया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:02 PM

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स ने आज अपने यात्री वाहनों के दाम 35,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की. कंपनी ने 2016-17 के बजट में कारों पर बुनियादी ढांचा उपकर के प्रभाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘बजट घोषणाओं में जो उपकर लगाया गया है उसके मद्देनजर हम अपने यात्री वाहनों के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ा रहे हैं. कंपनी के मुताबिक, विभिन्न श्रेणियों पर उपकर के आधार पर यात्री वाहनों की कीमतों में 2,000 से 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.टाटा मोटर्स प्रवेश स्तर की नैनो से लेकर प्रीमियम क्रॉसओवर एरिया जैसे मॉडल बेचती है.

इनका दिल्ली शोरूम में दाम 2.04 लाख से 15.79 लाख रुपये तक है. सरकार ने 4 मीटर तक के 1500 सीसी इंजन क्षमता तक वाले डीजल वाहनों पर 2.5 प्रतिशत का उपकर लगाया है. वहीं ऊंची इंजन क्षमता के एसयूवी वाहनों और बड़ी सिडैन गाडिय़ों पर 4 प्रतिशत का उपकर लगाने का प्रस्ताव किया गया है. यह 1200 सीसी क्षमता तक के 4 मीटर के पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी वाहनों पर पहले से लग रहे एक प्रतिशत के उपकर के ऊपर होगा. हुंदै मोटर इंडिया ने कल कहा था कि उसकी योजना अपनी प्रवेश स्तर की इयान के दाम 3,000 रुपये तथा एसयूवी सांताफे की कीमत 80,000 रुपये तक बढ़ाने की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version