17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयरों में उछाल जारी, सेंसेक्स और 464 अंक मजबूत

मुंबई : बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 464 अंक उछलकर 24,243 अंक पर बंद हुआ जो एक माह का उच्चतम स्तर है. रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों पूंजी के न्यूनतम स्तर की गणना के नियमों को उदार बनाने के बाद बैंक शेयरों में आज अच्छी तेजी देखी […]

मुंबई : बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 464 अंक उछलकर 24,243 अंक पर बंद हुआ जो एक माह का उच्चतम स्तर है. रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों पूंजी के न्यूनतम स्तर की गणना के नियमों को उदार बनाने के बाद बैंक शेयरों में आज अच्छी तेजी देखी गयी. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और अंत में 463.63 अंक या 1.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,242.98 अंक पर बंद हुआ.

आठ फरवरी के बाद यह उच्चतम स्तर है. सेंसेक्स कल 777.35 अंक मजबूत हुआ था. इस प्रकार, पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में 1,240 अंक से अधिक की तेजी आ चुकी है. पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 146.55 अंक या 2.03 प्रतिशत मजबूत होकर 7,368.85 अंक पर बंद हुआ.
केंद्रीय बैंक ने बैंकों को बासेल-तीन नियमों के तहत पूंजी आधार की गणना में जो ढील दी है उससे बैंकों में रिण के लिए 35,000 करोड रपए की पूंजी मुक्त होगी. तेल कीमतों में तेजी और अमेरिका में मजबूत आर्थिक आंकडों से एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा. डालर के मुकाबले रपये में मजबूती से भी धारणा मजबूत हुई. कारोबार के दौरान रपया 67.59 पर आ गया था. कारोबारियों के अनुसार सरकार के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहने से धारणा सकारात्मक हुई है. इससे उम्मीद है कि रिजर्व बैंक इस महीने किसी भी समय नीतिगत दर में कटौती कर सकता है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के लिये राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को जीडीपी के 3.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. रिजर्व बैंक ने बही-खाते के और मदों को साझा इक्विटी पूंजी के रुप में मान्यता दी है. इससे बैंकों के लिये 35,000 करोड़ रुपये तक राशि बढेगी .
एसबीआई, पीएनबी, बैंक आफ बडौदा में तेज लिवाली गतिविधियां देखी गयी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में एसबीआई का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. कंपनी का शेयर 11.50 प्रतिशत मजबूत होकर 180.85 अंक पर पहुंच गया. उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा जो 7.36 प्रतिशत मजबूत होकर 220.20 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा, अदाणी पोर्ट, हीरो मोटो कार्प, भेल, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी तथा मारति सुजुकी में भी तेजी रही.
सेंसेक्स के 23 शेयर लाभ में रहे जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया तथा सन फार्मा समेत सात कंपनियां नुकसान में रहीं. एशियाई बाजारों में हांगकांग, जापान, सिंगापुर तथा शंघाई में तेजी रही जबकि यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें