डीजल के मूल्य दो माह में पूरी तरह नियंत्रणमुक्त होंगे : मोइली
मुंबई: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज भरोसा जताया कि अगले दो महीनों में डीजल के मूल्य पूरी तरह से नियंत्रणमुक्त कर दिए जाएंगे. यहां ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया आटोकार अवार्ड समारोह में मोइली ने कहा, ‘‘ हमें अब भी उम्मीद है कि आने वाले दिनों. कुछ ही महीनों में हम डीजल के मूल्य पूरी […]
मुंबई: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज भरोसा जताया कि अगले दो महीनों में डीजल के मूल्य पूरी तरह से नियंत्रणमुक्त कर दिए जाएंगे.
यहां ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया आटोकार अवार्ड समारोह में मोइली ने कहा, ‘‘ हमें अब भी उम्मीद है कि आने वाले दिनों. कुछ ही महीनों में हम डीजल के मूल्य पूरी तरह से नियंत्रण मुक्त करने जा रहे हैं.’‘उन्होंने कहा कि सरकार इससे पहले डीजल को पूर्ण नियंत्रणमुक्त करने की उपलब्धि हासिल कर सकती थी, लेकिन साल के दौरान विनिमय दर में जबर्दस्त उतार.चढ़ाव के चलते ऐसा न हो सका.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों. इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में डीजल, एलपीजी और केरोसिन की बिक्री पर 60,907 करोड़ रपये का नुकसान हुआ है.पूरे वित्त वर्ष में इन कंपनियों को लागत से कम मूल्य पर इनकी बिक्री से करीब 1,43,800 करोड़ रुपये नुकसान होने का अनुमान है.
आर्थिक वृद्धि के परिदृश्य पर मोइली ने कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद अब भी मजबूत है और विकास के मोर्चे पर देश को किसी तरह का संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.