गिरफ्तार हों किंगफिशर लोन डिफॉल्टर विजय माल्या : एसबीआइ
मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक एसबीआइ ने बुधवार को कर्ज नहीं चुकाने को लेकर यूबीग्रुप के कर्ताधर्ता विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल का रुख किया और माल्या की गिरफ्तारी तथा उनका पासपोर्ट जब्त करने की मांग की. किंगफिशर एयरलाइन्स कोकर्ज देने वाले 17 कर्जदाताओं के संघ की […]
मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक एसबीआइ ने बुधवार को कर्ज नहीं चुकाने को लेकर यूबीग्रुप के कर्ताधर्ता विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल का रुख किया और माल्या की गिरफ्तारी तथा उनका पासपोर्ट जब्त करने की मांग की.
किंगफिशर एयरलाइन्स कोकर्ज देने वाले 17 कर्जदाताओं के संघ की अगुवाई करने वाले भारतीय स्टेट बैंक ने एयरलाइन के अध्यक्ष माल्या से 7000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज की भरपाई के लिए उनके खिलाफ बेंगलुरु में न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाया.
सूत्रों के अनुसार एसबीआई ने बेंगलुरु में डीआरटी में चार आवेदन दाखिल किये हैं जिसमें माल्या का पासपोर्ट जब्त करने, उन्हें गिरफ्तार करने आदि की मांग की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.