बजट सरकारी बैंकों की साख के लिए नकारात्मक है : मूडीज

नयी दिल्ली : मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आज कहा कि 2016-17 का आम बजट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की साख के लिए नकारात्मक है क्योंकि पूंजी निवेश के खाके में 1.45 लाख करोड रुपये की जरुरत है. मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ साख अधिकारी श्रीकांत वाडलामणि ने कहा, ‘बजट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की साख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 11:46 AM

नयी दिल्ली : मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आज कहा कि 2016-17 का आम बजट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की साख के लिए नकारात्मक है क्योंकि पूंजी निवेश के खाके में 1.45 लाख करोड रुपये की जरुरत है. मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ साख अधिकारी श्रीकांत वाडलामणि ने कहा, ‘बजट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की साख के लिए नकारात्मक है क्योंकि सरकार 2015 में घोषित पूंजी डालने के खाके पर कायम है और बजट में इसके लिए 25,000 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है.’

मूडीज ने एक बयान में कहा कि आम बजट ज्यादातर क्षेत्रों की साख के लिए सकारात्मक है लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की साख के लिए नकारात्मक है क्योंकि इस खंड के लिए पूंजी आवंटन अपर्याप्त है. सरकार ने बजट में इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत अगले वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 25,000 करोड रुपये की इक्विटी पूंजी डालने का प्रावधान किया है जिसमें से 70,000 करोड रुपये का आवंटन मार्च 2016 से मार्च 2019 के बीच किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version