टाटा मोटर्स को वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 25% बढने की उम्मीद

मुंबई : टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान वाणिज्यिक वाहनों की उसकी बिक्री 25 प्रतिशत तक बढ जायेगी और अगले साल भी यही रुझान बना रहेगा. कंपनी को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था में तेजी आने के साथ साथ नये उत्सर्जन मानकों के अनुरुप पुराने वाहनों के स्थान पर नये वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 2:01 PM

मुंबई : टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान वाणिज्यिक वाहनों की उसकी बिक्री 25 प्रतिशत तक बढ जायेगी और अगले साल भी यही रुझान बना रहेगा. कंपनी को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था में तेजी आने के साथ साथ नये उत्सर्जन मानकों के अनुरुप पुराने वाहनों के स्थान पर नये वाहन की मांग बढेगी. कंपनी को बृहन मुंबई निगम से हाइब्रिड बसों का आर्डर अब कभी भी मिलने की उम्मीद है.

निगम के साथ हालांकि, कंपनी पहले ही इसके लिये समझौता कर चुकी है. टाटा मोटर्स के (वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय) के कार्यकारी निदेशक रवि पिशरोडी ने कहा, ‘ट्रकों की बिक्री कुल मिलाकर 2011-12 की ऊंचाई तक पहुंच चुकी है, हम बाजार में सबसे आगे हैं. कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष में हमारी बिक्री 25 प्रतिशत के करीब अधिक रहने की उम्मीद है. चालू तिमाही के पहले दो माह काफी अच्छे रहे हैं, मार्च भी अच्छा रहेगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अगले साल भी बिक्री में वृद्धि बनी रहेगी, हालांकि इस साल के ऊंचे बिक्री आधार के चलते अगले साल वृद्धि दर कुछ कम रह सकती है. इसके बावजूद बिक्री में हमें 10 से 15 प्रतिशत तक वृद्धि की उम्मीद है. अप्रैल 2017 में पर्यावरण से जुडे भारत मानक-चार लागू होने से मुझे उम्मीद है कि वर्ष की दूसरी छमाही बेहतर होगी.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version