11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए विशेषज्ञ समूह का गठन जल्द : जेटली

गुडगांव (हरियाणा) : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ और मजबूत बनाने की रणनीति पर सुझाव देने के लिए एक विशेषज्ञ समूह जल्द गठित किया जायेगा क्योंकि भारत को बडी संख्या में बैंक नहीं चाहिये बल्कि मजबूत बैंकों की ज्यादा आवश्यकता है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यह कहा. जेटली ने कहा कि सरकारी […]

गुडगांव (हरियाणा) : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ और मजबूत बनाने की रणनीति पर सुझाव देने के लिए एक विशेषज्ञ समूह जल्द गठित किया जायेगा क्योंकि भारत को बडी संख्या में बैंक नहीं चाहिये बल्कि मजबूत बैंकों की ज्यादा आवश्यकता है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यह कहा. जेटली ने कहा कि सरकारी बैंकों की कर्ज में फंसी राशि की समस्या से निपटने के लिये सरकार अनेक कदम उठा रही है. सरकार इसके लिये ऋण वसूली न्यायाधिकरण और वित्तीय आस्तियों के प्रतिभूतिकरण एवं पुनर्गठन तथा प्रतिभूति हितों का प्रवर्तन (सरफेइसी) कानून को मजबूत बनाने पर गौर कर रही है. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों को कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (ईसॉप) पर भी विचार कर रही है.

उल्लेखनीय है कि बैंकिंग प्रणाली में गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 8 लाख करोड रुपये तक पहुंच गईं हैं. बैंकों के ‘ज्ञानसंगम’ के दूसरे संस्करण के समापन सत्र के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जेटली ने कहा कि बैंकों को प्रभावी ऋण वसूली के जरिये अपने बहीखातों को साफ सुथरा करना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक वसूली की बात है, ऋण वसूली के लिये जो भी कदम उठाये जाने है, बैंकों के पास ऋण वसूली न्यायाधिकरण :डीआरटी:, रणनीतिक ऋण पुनर्गठन (एसडीआर: …. जैसे कई अधिकार है. किसी को भी न तो ऋण माफी दी गई है और न ही दी जायेगी।” जेटली ने कहा कि दो दिन की इस बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की एकीकरण और मजबूती पर विचार किया गया. बैंकरों ने खुद ही इस मामले में सुझाव दिये और मामले को देखने के लिये एक विशेषज्ञ समूह बनाने का सुझाव दिया. ‘‘हम इस सुझाव पर विचार करेंगे” उन्होंने कहा कि देश को बडी संख्या में बैंकों की जरुरत नहीं है बल्कि मजबूत बैंक चाहिये.
जेटली ने कहा कि सुदृढीकरण की घोषणा बजट में की गई है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. विशेषज्ञ समूह का गठन जल्द ही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समूह इस बात पर विचार करेगा कि बैंकों के एकीकरण और मजबूती के लिये कौन सा रास्ता सबसे बेहतर होगा. आपको कहां से शुरुआत करनी है और कौन से बैंक हैं जिनका एकीकरण किया जाना है, एकीकरण और मजबूती के समग्र मुद्दे पर विचार किया जायेगा.उन्होंने कहा कि बैठक में सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों को ईसॉप देने का भी सुझाव सामने आया.
जेटली ने कहा, ‘‘सरकार इस पर :ईसॉप: विचार कर रही है. काम काफी आगे बढ चुका है. यह मांग लंबे समय से रही है और इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.” बढती गैर-निष्पादित आस्तियों के संबंध में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार संस्थागत व्यवस्था मजबूत करने के अलावा क्षेत्र विशेष के लिए निर्णय करती रही है जिससे कि बिजली, राजमार्ग, चीनी और इस्पात जैसे क्षेत्र की समस्याओं से निपटा जा सके.सम्मेलन में हुई परिचर्चा का ब्यौरा देते हुए जेटली ने कहा कि सरफेसी कानून में संशोधन और डीआरटी प्रक्रिया में तेजी लाने के भी सुझाव दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वित्तीय सेवा विभाग इस दिशा में काम कर रहा है और काम काफी आगे बढ चुका है.” डीआरटी देश की पहली ऑनलाइन अदालत बन जाएगी.
मंत्री ने कहा, ‘‘हम दिवाला एवं शोधन अक्षमता कानून पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह एक ढांचागत एवं संस्थागत व्यवस्था का निर्माण करेगा जिससे ऋण दाता के तौर पर बैंकों को मदद मिलेगी.” बैंकिंग क्षेत्र में एनपीए की स्थिति पर जेटली ने कहा कि बैंक संकटग्रस्त ऋणों की वसूली के कदम उठा रहे हैं. ‘‘जहां तक वसूली का संबंध है, वसूली के संबंध में जो भी कदम उठाए गए हैं, बैंकों के पास डीआरटी, एसडीआर के जरिए वसूली के विभिन्न अधिकार हैं. न तो किसी का कर्ज माफ किया गया है और न किया जाएगा.” जेटली ने कहा कि मौजूदा वैश्विक वातावरण में बैंकों को सभी उपाय करने होंगे जिससे उनकी बैलेंस शीट दुरुस्त हो सके.वहीं कुछ क्षेत्र विशेष निर्णय सरकार को करने की जरूरत है. इनमें बिजली, राजमार्ग, चीनी और इस्पात क्षेत्र से जुडे निर्णय शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें