14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्गन स्टेनली का अनुमान, 2016 में पारित हो जायेगी जीएसटी

नयी दिल्ली: सरकार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कराने के लिए जरुरी मत इस साल हासिल हो सकते हैं. मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. मॉर्गन स्टेनली के एक अनुसंधान नोट में कहा गया है, ‘‘सरकार को जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए जरुरी मत 2016 […]

नयी दिल्ली: सरकार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कराने के लिए जरुरी मत इस साल हासिल हो सकते हैं. मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. मॉर्गन स्टेनली के एक अनुसंधान नोट में कहा गया है, ‘‘सरकार को जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए जरुरी मत 2016 में हासिल हो सकते हैं.’ हाल के समय में राज्यसभा में गतिरोध की वजह से जीएसटी विधेयक को लेकर निवेशकों की उम्मीदें ठंडी पडी हैं.

हालांकि, मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि राज्यसभा में जीएसटी के लिए समर्थन बढ रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस विधेयक का विरोध करने वाले सदस्यों की संख्या फिलहाल 91 है. इसके घटकर 82 पर आने के बाद विधेयक पारित हो जाएगा. हमारा अनुमान है कि ऐसा जुलाई, 2016 तक हो जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें