मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई :मुंबई : सेंसेक्स आज 13 अंक चढ़कर 24,659 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी आज 7,485 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में गेल , लुपिन, रिलायंस, आइटीसी और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी देखी गयी. वहीं कोल इंडिया, टीसीएस व एल एंड टी के शेयर में गिरावट दर्ज की गयी. बाजार का हाल बंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 10:36 AM

मुंबई :मुंबई : सेंसेक्स आज 13 अंक चढ़कर 24,659 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी आज 7,485 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में गेल , लुपिन, रिलायंस, आइटीसी और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी देखी गयी. वहीं कोल इंडिया, टीसीएस व एल एंड टी के शेयर में गिरावट दर्ज की गयी.

बाजार का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगातार दूसरे सप्ताह भी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 107 अंकों की तेजी के साथ 24,753 अंक पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह सेंसेक्स के कई सत्रों में तेजी रही. जिसके कारण यह 24000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर पाया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30 अंकों की तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में 7,515 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 39 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 85 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. ये सब लिवाली के कारण हो रहा है.

सोमवार को बाजार महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में बंद था. वहीं पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शीघ्र ही नीतिगत ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के बीच लिवाली समर्थन के चलते 40 अंक चढकर एक महीने के उच्च स्तर 24,646.48 पर बंद हुआ था. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1,492.18 अंक या 6.44 प्रतिशत चढा जबकि निफ्टी में 455.60 अंक या 6.48 प्रतिशत की मजबूती आई जो कि चार साल से भी अधिक समय में इनकी सबसे बडी तेजी है.

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार की सुबह मजबूत खुला. कारोबार के दौरान यह 24,531.80 अंक तक लुढका हालांकि बाद में सुधरकर 39.49 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 24,646.48 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स इससे पहले एक फरवरी को इस स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में बीते तीन सत्रों में 1604.99 अंक की मजबूती दर्ज की गयी है. शुक्रवार को एनएसई की निफ्टी 9.75 अंक चढकर 7,485.35 अंक पर बंद हुआ.

लिवाली समर्थन के कारण भेल, एसबीआई, कोल इंडिया, टाआ मोटर्स, सिप्ला, ओएनजीसी, बजाज आटो, डा रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, टाटा स्टील, इन्फोसिस, हीरो मोटोकार्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा व हिंदुस्तान यूनीलीवर का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ. वहीं मुनाफा बिकवाली के कारण सन फार्मा, एशियन पेंट्स, विप्रो, मारति सुजुकी, एलएंडटी, भारती एयरटेल, टीसीएस, गेल, आरआईएल व एनटीपीसी के शेयर में गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version