आधे फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज शुरुआत की गिरावट के बाद दोपहर बाद बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 134 अंक चढ़ कर 24793 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 46 अंक चढ़कर 7531 अंक पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स में 0.55 प्रतिशत की और निफ्टी में 0.62 प्रतिशत की मजबूती आयी. यश बैंक, […]
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज शुरुआत की गिरावट के बाद दोपहर बाद बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 134 अंक चढ़ कर 24793 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 46 अंक चढ़कर 7531 अंक पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स में 0.55 प्रतिशत की और निफ्टी में 0.62 प्रतिशत की मजबूती आयी. यश बैंक, मारुति, टैक महिंद्रा, ग्रासिम व एल एंड टी जैसे दिग्गज शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए.
बाजार का सुबह का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कई दिनों की बढ़त को गंवाकर आज नुकसान के साथ खुला. 152 अंकों के नुकसान के साथ खुला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 151 अंकों की गिरावट के साथ 24,515 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 45 अंकों की तेजी के साथ 7,441 अंक पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी लाल निशान में नजर आ रहे हैं. मिडकैप के शेयरों में 11 अंकों की गिरावट देखी जा रही है, जबकि स्मॉलकैप के शेयर 46 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. मंगलवार को बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 13 अंक की बढत के साथ बंद हुआ था.
विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश प्रवाह के बीच निवेशकों की लिवाली से बाजार में बढत का रुख बरकरार रहा. पिछले सप्ताह सेंसेक्स कुल मिला कर 1,492.18 अंक या 6.44 प्रतिशत तथा निफ्टी 455.60 अंक या 6.48 प्रतिशत मजबूत हुआ. यह चार साल में किसी एक सप्ताह में सर्वाधिक वृद्धि रही है. चीन में निर्यात में गिरावट जारी रहने के आंकडे के बाद एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी गयी. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में लिवाली से मजबूती के साथ खुला. लेकिन मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी और 30 शेयर वाला सूचकांक अंत में महज 12.75 अंक या 0.05 प्रतिशत की हल्की बढत के साथ 24,659.23 अंक पर बंद हुआ.
रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती तथा वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से सेंसेक्स में पिछले चार कारोबारी सूत्रों में 1,644.48 अंक की मजबूती आई है. सरकार द्वारा अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.5 प्रतिशत पर बरकरार रखे जाने से नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद बंधी है. दूसरी तरफ 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दिन में एक समय 7,500 अंक पर पहुंच गया था, लेकिन अंत में मुनाफावसूली से नीचे आया. अंत में यह 7,485.30 अंक पर बंद हुआ जो पिछले बंद स्तर 7,485.35 के लगभग बराबर ही है. जियोजीत बीएनपी परिबा के बुनियादी शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘निर्यात आंकडों में कमी के कारण चीनी व्यापार में नरमी से बाजार में उतार-चढाव आया है. वैश्विक बाजार 10 मार्च को ईसीबी से और प्रोत्साहन तथा फेडरल रिजर्व द्वारा सकारात्मक गति बनाये रखने की उम्मीद कर रहे हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.