महाराष्ट्र FDA ने जॉन्सन बेबी पावडर को प्रयोशाला परीक्षण के लिए भेजा

मुंबई : जॉन्सन एंड जॉन्सन बेबी पावडर का निरंतर उपयोग करने के कारण अमेरिका में 62 वर्षीय एक महिला की कैंसर से मृत्यु होने के महीनों बाद महाराष्ट्र खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) ने इस उत्पाद के नमूनों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा है. एफडीए आयुक्त हर्षदीप कांबले ने आज यहां बताया, ‘हमने जॉन्सन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 12:40 PM

मुंबई : जॉन्सन एंड जॉन्सन बेबी पावडर का निरंतर उपयोग करने के कारण अमेरिका में 62 वर्षीय एक महिला की कैंसर से मृत्यु होने के महीनों बाद महाराष्ट्र खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) ने इस उत्पाद के नमूनों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा है. एफडीए आयुक्त हर्षदीप कांबले ने आज यहां बताया, ‘हमने जॉन्सन एंड जॉन्सन बेबी पावडर के नमूने इकट्ठे किए हैं और इन्हें प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा है.’ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह अमेरिका में हुई घटना के बाद एहतियाती कदम है. हमने कंपनी के अधिकारियों से भी बात की.’

अधिकारी ने कहा कि जॉन्सन एंड जॉन्सन के सबसे लोकप्रिय उत्पाद के जांच के घेरे में आने के मद्देनजर महाराष्ट्र में बेचे जा रहे कंपनी के अन्य उत्पादों के संबंध भी चिंता है. जॉन्सन एंड जॉन्सन विश्व की सबसे बडी स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बनाने वाली कंपनी है और पिछले महीने अमेरिका में उसे एक मामले में धोखाधडी, लापरवाही और साजिश के लिए जिम्मेदार पाया गया. अदालत ने कंपनी को उक्त महिला के परिवार को 7.2 करोड डालर अदा करने का आदेश दिया. कंपनी का दावा है कि ये उत्पाद सुरक्षित हैं.

Next Article

Exit mobile version