2018 तक वोडाफोन में 33 % कर्मचारी महिलाएं होंगी
नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी अपने कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढाने की संभावना तलाश रही है. कंपनी ने 2018 तक कार्यबल में महिलाओं की संख्या 33 प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ सुनील सूद ने बताया, ‘‘ वर्तमान में हमारे कार्यबल में करीब 21-22 प्रतिशत महिलाएं हैं […]
नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी अपने कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढाने की संभावना तलाश रही है. कंपनी ने 2018 तक कार्यबल में महिलाओं की संख्या 33 प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ सुनील सूद ने बताया, ‘‘ वर्तमान में हमारे कार्यबल में करीब 21-22 प्रतिशत महिलाएं हैं और हमारी योजना अगले दो साल में इसे 33 प्रतिशत पर पहुंचाने की है.’ उन्होंने कहा कि दो साल पहले, कंपनी में करीब 14 प्रतिशत महिला कर्मचारी थीं जो अब बढकर 22 प्रतिशत पहुंच चुकी हैं. सूद ने यह भी कहा कि वर्तमान में कंपनी के ग्राहकों में 33 प्रतिशत महिलाएं हैं और कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में भी महिलाओं का अनुपात इसी स्तर पर पहुंचाना चाहती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.