विजय माल्या मामले में 24 अप्रैल को अंतिम बहस की सुनवाई करेगी अदालत
नयी दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने शराब कारोबारी विजय माल्या से संबंधित मामले में अंतिम बहस की सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तारीख तय की है. यह मामला माल्या द्वारा कथित तौर पर विदेशी विनिमय नियमों के उल्लंघन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन से बचने का है. यह मामला मुख्य मेट्रोपालिटन […]
नयी दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने शराब कारोबारी विजय माल्या से संबंधित मामले में अंतिम बहस की सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तारीख तय की है. यह मामला माल्या द्वारा कथित तौर पर विदेशी विनिमय नियमों के उल्लंघन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन से बचने का है. यह मामला मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास के समक्ष सुनवाई के लिए आया.
अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगले महीने की तारीख तय की है. ईडी का आरोप है कि माल्या ने विदेशी विनिमय नियमन कानून (फेरा) का उल्लंघन किया है. यह मामला कंपनी के शराब उत्पादों के विदेश में प्रचार के लिए धन जुटाने से संबंधित है. ईडी ने दावा किया कि दिसंबर, 1995 में लंदन की कंपनी बेनेटन फार्मूला के साथ किंगफिशर ब्रांड के विदेश में प्रचार के लिए किए गए अनुबंध के मामले में माल्या को चार बार समन किया गया.
प्राथमिकी दर्ज किये जाने के महीनों बाद CBI नहीं भेज पाया अनुरोध पत्र
किंगफिशर एयरलाइंस के ऋण की कथित हेराफेरी की जांच के सिलसिले में सीबीआई अपने अधिकारी की सिफारिश के आठ महीने बाद भी संबंधित देशों को अनुरोध पत्र नहीं भेज पायी. जांच में सहयोग के लिए ये अदालती अनुरोध पत्र उन देशों को भेजे जाने थे जहां आईडीबीआई बैंक से लिये गये कर्ज के पैसे भेजे गये होने का संदेह है. सीबीआई को संदेह है कि आईडीबीआई बैंक से लिये गये कर्ज का बडा हिस्से का उपयोग पट्टा किराया, विमान के कल-पुर्जे की खरीद को लेकर विदेशों में भेजने में किया गया। आईडीबीआई बैंक से लिये गए कर्ज को बाद में एक्सिस बैंक को स्थानांरित किया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.