12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में तेजी का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 171 अंक टूटा

मुंबई :: बाजार में पिछले छह दिन से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया. मुनाफावसूली तथा वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 171 अंक टूटकर 24,623.34 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 7,500 अंक के नीचे आ गया. अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 67.07 पर पहुंचने […]

मुंबई :: बाजार में पिछले छह दिन से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया. मुनाफावसूली तथा वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 171 अंक टूटकर 24,623.34 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 7,500 अंक के नीचे आ गया. अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 67.07 पर पहुंचने से गिरावट पर थोडा अंकुश लगा.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला लेकिन उसके बाद की गयी मुनाफावसूली के कारण 170.62 अंक या 0.69 प्रतिशत टूटकर 24,623.34 अंक पर बंद हुआ. पिछले छह कारोबार सत्रों में सूचकांक करीब 1,792 अंक मजबूत हुआ. पिछले वर्ष अक्तूबर के बाद यह पहला मौका था जब बाजार में इतने दिनों तक तेजी रहही.

पचास शेयरों वाला निफ्टी 7,500 के नीचे पहुंच गया और 45.65 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,486.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,447.40 से 7,547.10 अंक के दायरे में रहा. जियोजीत बीएनपी परिबा के बुनियादी शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में तेजी पर आज विराम लग गया जिसका कारण यूरोपीय केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले की चिंता है. इसके कारण मुनाफावसूली की गयी। ईसीबी प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकता है….इसके अलावा चीनी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता तथा तेल कीमतों में उतार-चढाव से बाजार में उठा-पटक बढ रहा है.’ इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुख तथा यूरोप में कमजोर शुरुआत से धारणा प्रभावित हुई

पिछले छह कारोबारी सत्रों में तेजी का कारण लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बना रहना तथा रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद है. इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुख तथा दोपहर बाद यूरोपीय में कमजोर शुरुआत से धारणा प्रभावित हुई.निवेशकों को यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नई नीति का इंतजार है.

घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 नुकसान में तथा 10 लाभ में रहे.सर्वाधिक नुकसान में भेल रही। कंपनी का शेयर 2.93 प्रतिशत नीचे आया. उसके बाद आरआईएल का स्थान रहा जो 2.92 प्रतिशत नीचे आया. इंफोसिस भी 2.51 प्रतिशत कमजोर हुआ. इसके अलावा गेल, एल एंड टी, एसबीआई, आईटीसी, एक्सिस बैंक, डा. रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा हीरो मोटो कार्प में भी गिरावट दर्ज की गयी.

दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, मारति सुजुकी, भारती एयरटेल, सिप्ला, सन फार्मा, एनटीपीसी, ओएनजीसी, बजाज आटो, टाटा स्टील तथा टाटा मोटर्स में तेजी रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें