सोने, चांदी के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा बीता साल
मुंबई: चालू खाते के घाटे में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा सोने के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने एवं अन्य पाबंदिया लगाने से 2013 में सोने का भाव अपने चरम पर पहुंचने के बाद नीचे आ गया और यह पिछले साल के बंद स्तर से भी नीचे जा सकता है. इक्कीस […]
मुंबई: चालू खाते के घाटे में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा सोने के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने एवं अन्य पाबंदिया लगाने से 2013 में सोने का भाव अपने चरम पर पहुंचने के बाद नीचे आ गया और यह पिछले साल के बंद स्तर से भी नीचे जा सकता है.
इक्कीस दिसंबर तक सोने की प्रति 10 ग्राम कीमत पिछले साल के बंद स्तर के मुकाबले 840 रुपये या 2.76 प्रतिशत नीचे है, जबकि चांदी की कीमत 13,630 रुपये या 23.57 प्रतिशत नीचे है.बीते वित्त वर्ष में चालू खाते का घाटा जीडीपी के रिकार्ड 4.8 प्रतिशत पर पहुंच गया था. चालू वित्त वर्ष में इसे नीचे लाने के लिए जनवरी में सोने पर आयात शुल्क बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया. इसके बाद जून में यह बढ़ाकर 8 प्रतिशत और अगस्त में इसे फिर बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.