कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 95 अंक बढ़कर बंद

मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में तेजी दिखी गयी. सेंसेक्स आज 95 अंक बढ़कर 24,718 अंक पर बंद हुआ . जबकि निफ्टी में भी 24 अंक की तेजी देखी गयी. निफ्टी आज 7,510 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज ऑठो, फार्मा व एफएमसीजी सेक्टर में तेजी रही. हालांकि मेटल व बैंकिग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 10:49 AM

मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में तेजी दिखी गयी. सेंसेक्स आज 95 अंक बढ़कर 24,718 अंक पर बंद हुआ . जबकि निफ्टी में भी 24 अंक की तेजी देखी गयी. निफ्टी आज 7,510 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज ऑठो, फार्मा व एफएमसीजी सेक्टर में तेजी रही. हालांकि मेटल व बैंकिग सेक्टर में आज भी सुस्ती छायी रही.

बाजार का दिन का हाल

सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार के दौरान 55 अंकों से अधिक उछाल दर्ज हुई. ऐसा एशियाई बाजारों में मिल-जुले रझान के बीच आज दिन में जारी हो रहे औद्योगिक उत्पादन के आंकडे से पहले चुनिंदा शेयरों में हल्की लिवाली के मद्देनजर हुआ. एनएसई निफ्टी भी 7,500 के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर चल रहा था.

सूचकांक 55.38 अंक या 0.22 प्रतिशत चढकर 24,675.77 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में कल के सत्र में 170.62 अंकों गिरावट दर्ज हुई थी. एनएसई निफ्टी-50 ने 7,500 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और 13.95 अंक या 0.18 प्रतिशत चढकर 7,500.10 पर पहुंच गया.

कारोबारियों ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का आंकडा आज दिन में जारी होने और एशियाई बाजारों में मिले-जुले रझान के बीच सतर्क लिवाली का माहौल रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version