शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 253 अंक गिरकर बंद

मुंबई : शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख रहा. सेंसेक्स आज 253 अंक गिरकर 24,551 पर बंद हुआ. निफ्टी भी आज 78 अंक गिरकर 7,460 अंक पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा सेक्टर में हुई. कल आये सीपीआई आंकड़ों के बाद बाजार को ब्याज दरों में कटौती का इंतजार है.लुपिन और डा रेड्डी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 10:29 AM

मुंबई : शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख रहा. सेंसेक्स आज 253 अंक गिरकर 24,551 पर बंद हुआ. निफ्टी भी आज 78 अंक गिरकर 7,460 अंक पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा सेक्टर में हुई. कल आये सीपीआई आंकड़ों के बाद बाजार को ब्याज दरों में कटौती का इंतजार है.लुपिन और डा रेड्डी के शेयरों में गिरावट देखा गया है. हालांकि बैंकिग शेयरों में तेजी देखा गया .

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज सप्ताह के पहले दिन अच्छी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 171 अंकों की तेजी के साथ 24 889 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45 अंकों की तेजी के साथ 7,555 अंकों पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्त बए़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 73 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 77 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. बाजार में भारी लिवाली के बीच इस प्रकार की तेजी देखने को मिल रही है. सरकार को आर्थिक सुधार के वादों के बीच बाजार की धारणा मजबूत हुई है. वहीं आज संसद में जीएसटी सहित कई महत्वपूर्ण बिल पेश किये जाने वाले है. इससे भी बाजार को उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version