बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 24,758 पर, निफ्टी 7,523

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज फिर गिरावट के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में 47 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 24,758 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 16 अंकों की गिरावट के साथ 7,523 अंक पर पहुंचा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 10:06 AM

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज फिर गिरावट के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में 47 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 24,758 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 16 अंकों की गिरावट के साथ 7,523 अंक पर पहुंचा. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 3 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 28 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को सप्ताह के पहले दिन भी बाजार गिरावट के साथ खुला था लेकिन दिन के कारोबार के बाद बाजार में तेजी लौट आयी और अंतत: सेंसेक्स 86 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स सोमवार को बढत के साथ छह सप्ताह के उच्च स्तर 24,804.28 अंक पर बंद हुआ. थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर में गिरावट तथा निराशाजनक औद्योगिक वृद्धि के बावजूद निवेशकों ने वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख को महत्व दिया. एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में तीसरे दिन तेजी रही. बैंक ऑफ जापान तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत समीक्षा से पहले यह तेजी दर्ज की जा रही है. इसके अलावा जनवरी में औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकडों से भी धारणा प्रभावित नहीं हुई. यह लगातार तीसरा महीना है जब औद्योगिक वृद्धि में गिरावट दर्ज की गयी.

इस बीच, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति लगातार 16वें महीने शून्य से नीचे बनी हुई है. फरवरी में यह शून्य से 0.91 प्रतिशत नीचे रही. इसको देखते हुए उद्योग जगत ने औद्योगिक उत्पादन को गति देने के लिये रिजर्व बैंक से नीतिगत दर में कटौती की मांग की है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 5.18 प्रतिशत रही जो जनवरी में 5.69 प्रतिशत थी. सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 24,960.51 तथा 24,734.04 अंक के दायरे में रहा. एक फरवरी के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सोमवार को 28.55 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,538.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,583.70 से 7,515.05 अंक के दायरे में रहा.

Next Article

Exit mobile version