नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह वीडियोकॉन के छह सर्कल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम 4,428 करोड रुपये में खरीदेगी. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘भारती एयरटेल ने वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशंस लिमिटेड के साथ 4,428 करोड़ रुपये का अधिग्रहण संबंधी निश्चयात्मक समझौता किया है जिसके तहत उसे छह सर्कल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के उपयोग का अधिकार होगा.’
इन छह सर्कल में बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और गुजरात शामिल हैं. उक्त स्पेक्ट्रम 18 दिसंबर 2032 तक वैध हैं. इस समाचार के मद्देनजर भारती एयरटेल का शेयर 2.89 प्रतिशत चढकर 349.45 रुपये पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.