विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए मांगी मोहलत
नयी दिल्ली : कर्ज लेकर नहीं चुकाने का आरोप झेल रहे विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए समय मांगी है. गौरतलब है कि कल 18 मार्च को ईडी के समक्ष विजय माल्याको पेश होना था.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक कर्ज के अन्य मामले में उनके खिलाफ मनी लांडरिंग का मामला […]
नयी दिल्ली : कर्ज लेकर नहीं चुकाने का आरोप झेल रहे विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए समय मांगी है. गौरतलब है कि कल 18 मार्च को ईडी के समक्ष विजय माल्याको पेश होना था.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक कर्ज के अन्य मामले में उनके खिलाफ मनी लांडरिंग का मामला दर्ज किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय माल्या ने ईडी के समक्ष पेश होने के लिए अप्रैल तक का वक्त मांगा है.
यह मामला आईडीबीआई बैंक से लिये गये 900 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज के कथित तौर पर नहीं चुकाने के मामले से जुडा है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल में ही मनी लांड्रिंग रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत आरोप तय किये हैं. यह आरोप केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पिछले साल दर्ज प्राथमिकी के आधार पर तय किये गये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.