275 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 7500 के पार

मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 275 अंक चढ़कर 24,953 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी 92 अंक बढ़त के साथ 7,604 अंक पर पहुंच गया. दिन में एक समय सेंसेक्स 24,982 अंक तक चला गया. निफ्टी भी आज एक समय 7,612 अंक तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 9:54 AM

मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 275 अंक चढ़कर 24,953 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी 92 अंक बढ़त के साथ 7,604 अंक पर पहुंच गया. दिन में एक समय सेंसेक्स 24,982 अंक तक चला गया. निफ्टी भी आज एक समय 7,612 अंक तक गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिली. मिडकैप के शेयर 67 अंक उछलकर बंद हुए, जबकि स्मॉलकैप के शेयर 63 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. आज एसबीआई, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर लीड में रहें.

सेंसेक्स आज फिर बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 71 अंकों की तेजी के साथ 24,748 अंक पर पहुंच गया. गुरुवार को भी बाजार तेजी के साथ खुला और दिन के कारोबार में जबर्दस्त बढ़त हासिल करते हुए 25000 के करीब पहुंच गया. लेकिन अंतिम समय में मुनाफावसूली से मामूली गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी आज बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 28 अंकों की तेजी के साथ 7,540 अंक पर पहुंच गया.

गुरुवार को रीयल्टी और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में आखिरी घंटे में चली बिकवाली से शेयर बाजार ने अपनी शुरुआती बढत गंवा दी. अंतिम समय में सेंसेक्स मामूली 5.11 अंक की गिरावट के बाद 24,677.37 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, निफ्टी 7,500 अंक से उपर बने रहने में सफल रहा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक में नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया गया. इससे दूसरे उभरते देशों के बाजारों में सुधार रहा.

बंबई शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में तेजी का रुख रहा और एक समय सूचकांक 265 अंक तक उछल गया था लेकिन अंतिम समय में स्वास्थ्य देखभाल और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में चली बिकवाली से बाजार की बढत जाती रही और अंत में यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. आम बजट के बाद से ही बाजार में गतिविधियां तेज बनी हुई हैं. माना जा रहा है कि राजकोषीय घाटे के मामले में सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के दायरे में रहने की प्रतिबद्धता जताये जाने के बाद रिजर्व बैंक बदले में नीतिगत दरों में कमी कर सकता है.

नायर ने कहा, ‘अब बारी रिजर्व बैंक की है. मुद्रास्फीति और राजकोषीय घाटा जैसे घरेलू आंकडे दोनों ही संतोषजनक दायरे में हैं.’ सेंसेक्स गुरुवार को कारोबार के शुरुआती दौर में तेजी से बढकर 24,948.30 अंक तक पहुंच गया, लेकिन बाद में बिकवाली से यह गिरकर 5.11 अंक यानी 0.02 प्रतिशत घटकर 24,677.37 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले यह 24,576.52 अंक के निचले स्तर को छू गया था. निफ्टी में हालांकि बढत का क्रम बना रहा और यह 13.80 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढकर 7,512.55 अंक पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version