बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टी, जल्द कर लें अपना काम
नयी दिल्ली: अगर आप बैंकों में कुछ काम करना चाहते है तो जल्द कर लें क्योंकि होली के चलते बैंकों में लम्बी छुट्टी रहेगी. गुरुवार से बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टी रहेगी. गुरुवार को होली, शुक्रवार को गुड फ्राइडे तथा उसके बाद सप्ताहांत के अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे. बैंक हर महीने […]
नयी दिल्ली: अगर आप बैंकों में कुछ काम करना चाहते है तो जल्द कर लें क्योंकि होली के चलते बैंकों में लम्बी छुट्टी रहेगी. गुरुवार से बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टी रहेगी. गुरुवार को होली, शुक्रवार को गुड फ्राइडे तथा उसके बाद सप्ताहांत के अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे. बैंक हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसीलिए बैंकों में लगातार चार दिन अवकाश रहेगा.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि एटीएम में अवकाश के दौरान पूरा पैसा हो ताकि लोगों को नकदी की कोई समस्या न हो. वहीं 28 मार्च को आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों के एक वर्ग ने 28 मार्च (सोमवार) को हडताल का आह्वान किया है. अगर हडताल हुई तो आईडीबीआई बैंक एक और दिन बंद रह सकता है.
आल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) से जुडे कर्मचारियों ने हडताल का आह्वान किया है. कर्मचारी सरकार के आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं.सरकार की बैंक में करीब 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में कहा था कि सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से नीचे लाने को तैयार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.