ओला – महाराष्ट्र सरकार के बीच MOU, एक लाख युवकों को ड्राइवर का प्रशिक्षण देगी

मुंबई: ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने अगले पांच साल में एक लाख से अधिक युवकों को स्वतंत्र ड्राइवर-उद्यमी के तौर पर प्रशिक्षण देने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया है. कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में ओला और महाराष्ट्र सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 7:07 PM

मुंबई: ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने अगले पांच साल में एक लाख से अधिक युवकों को स्वतंत्र ड्राइवर-उद्यमी के तौर पर प्रशिक्षण देने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया है.

कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में ओला और महाराष्ट्र सरकार के बीच सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.बयान में फडणवीस के हवाले से कहा गया, ‘‘ महाराष्ट्र भारत की सबसे बडी राज्य अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.. रोजगारपरक अवसर तैयार करने से राज्य का और तेजी से विकास होगा.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version