इलेक्ट्रानिक कारखाने में 350 करोड़ निवेश करेगी सैमसंग
नई दिल्ली : कोरियाई कंपनी सैमसंग की भारत में अपने इलेक्ट्रानिक्स उत्पादन को बढाने के लिए साल भर में लगभग 350 करोड़ रपये निवेश करने की है.एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, े इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति आकर्षक है. सैमसंग ने अपने इलेक्ट्रानिक्स कारखाने में 350 करोड़ रपये के और निवेश का प्रस्ताव […]
नई दिल्ली : कोरियाई कंपनी सैमसंग की भारत में अपने इलेक्ट्रानिक्स उत्पादन को बढाने के लिए साल भर में लगभग 350 करोड़ रपये निवेश करने की है.एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, े इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति आकर्षक है.
सैमसंग ने अपने इलेक्ट्रानिक्स कारखाने में 350 करोड़ रपये के और निवेश का प्रस्ताव किया है. कंपनी ने इससे पहले मोबाइल फोन कारखाने के लिए लगभग 400 करोड़ र का निवेश किया था, नया निवेश इससे अतिरिक्त है.उन्होंने कहा कि कंपनी यह निवेश फ्लैट पैनल टीवी तथा वाशिंग मशीनों में करना चाहती है.
इस बारे में सैमसंग की टिप्पणी नहीं ली जा सकी.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने अगस्त में यात्रियों द्वारा विदेश से सामान के रुप में यहां लाए जाने वाले फ्लैट पैनल टीवी पर 36 प्रतिशत का आयात शुल्क लगा दिया था और उसके इस फैसले का लाभ सैमसंग को मिला.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.