मामूली बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

मुंबई : आज भारतीय शेयर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 7.07 अंक बढ़ कर 25,337.56 अंकपर,वहीं निफ्टी 1.60 अंक बढकर 7,716.50 अंक पर बंद हुआ. सुबह की गिरावट के बाद दोपहर में बाजार संभले. बाजार का दिन का हाल एशियाई बाजारों में नरमी के रुझान के बीच निवेशकों की ओर से मुनाफा-वसूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 10:44 AM

मुंबई : आज भारतीय शेयर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 7.07 अंक बढ़ कर 25,337.56 अंकपर,वहीं निफ्टी 1.60 अंक बढकर 7,716.50 अंक पर बंद हुआ. सुबह की गिरावट के बाद दोपहर में बाजार संभले.

बाजार का दिन का हाल

एशियाई बाजारों में नरमी के रुझान के बीच निवेशकों की ओर से मुनाफा-वसूली के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 102 अंक टूटा और निफ्टी भी 7,700 के स्तर से नीचे आ गया. शेयर बाजार कल और शुक्रवार को क्रमश: होली तथा गुड फ्राइडे के मौके पर बंद रहने के कारण अगले चार दिन तक तक कारोबार न होने के प्रति सतर्कता का माहौल रहा.

सेंसेक्स 101.74 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 25,228.75 पर आ गया. सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में 653 अंक से अधिक की तेजी दर्ज हुई थी. इधर एनएसई निफ्टी 7,700 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे आ गया जो 19.80 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 7,695.10 पर चल रहा था. कारोबारियों ने कहा कि बाजार मुख्य तौर पर ब्रसेल्स में आतंकी हमले के बीच अमेरिकी बाजार में नरमी के कारण एशियाई बाजारों में कमजोरी से प्रभावित हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version