केंद्रीय कर्मियों को मोदी सरकार का होली गिफ्ट, 6 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को होली के अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढोतरी करने का मंजूरी मिल गयी है. इस बढ़ोतरी के साथ ही अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 119 फीसदी से बढ़कर […]
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को होली के अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढोतरी करने का मंजूरी मिल गयी है. इस बढ़ोतरी के साथ ही अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 119 फीसदी से बढ़कर 125 फीसदी हो गया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2016 से लागू होगा. पिछली बार केंद्र सरकार ने सितंबर 2015 में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था.
Union Cabinet decision: Dearness Allowance hiked by 6%
— ANI (@ANI) March 23, 2016
उस समय भी महंगाई भत्ते में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी थी. वह बढ़ातरी 1 जुलाई 2015 से लागू की गयी थी. उस समय केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी हो गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.