21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग के नोटिस का जवाब दाखिल करेगी वोडाफोन

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि वह आयकर विभाग के कारण बताओ नोटिस का जवाब शुक्रवार तक दाखिल कर देगी. आयकर विभाग ने अपने नोटिस में कंपनी से पूछा है कि 2011-12 के उसके वित्तीय खातों की विशेष आडिट क्यों नहीं करवाई जाए. उल्लेखनीय है कि […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि वह आयकर विभाग के कारण बताओ नोटिस का जवाब शुक्रवार तक दाखिल कर देगी. आयकर विभाग ने अपने नोटिस में कंपनी से पूछा है कि 2011-12 के उसके वित्तीय खातों की विशेष आडिट क्यों नहीं करवाई जाए.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने दो दिन पहले ही वोडाफोन को कडी चेतावनी देते हुए आज कहा कि वह आयकर विभाग के कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देकर एक जोखिम उठाएगी. न्यायाधीश एस मुरलीधर तथा विभू बाखरु की पीठ ने कंपनी के आज के हल्फनामे के मद्देनजर, कारण बताओ नोटिस को चुनौती देने वाली कंपनी की याचिका का निस्तारण कर दिया.
इससे पहले आयकर विभाग ने अदालत को सूचित किया कि दूरसंचार कंपनी ने उसके नोटिस का जवाब नहीं दिया है और वह आकलन प्रक्रिया में देरी कर इसे 31 मार्च की समयसीमा से आगे बढाने की कोशिश कर रही है. पीठ ने कंपनी से कहा,‘अगर आप कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दे रहे तो आप एक जोखिम ले रहे हैं. ‘

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें