विदेशी कोषों के प्रवाह, एशियाई रुख के बीच सेंसेक्स 95 अंक चढा
मुंबई : सेंसेक्स लंबी छुट्टी के बाद आज कारोबार शुरु होने के बीच 95 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 25,432.94 पर पहुंच गया. ऐसा विदेशी कोषों के प्रवाह और सकारात्मक एशियाई रझान के मद्देनजर हुआ. सूचकांक 95.38 अंक या 0.37 प्रतिशत चढकर 25,432.94 पर पहुच गया. सूचकांक में पिछले चार सत्रों के दौरान […]
मुंबई : सेंसेक्स लंबी छुट्टी के बाद आज कारोबार शुरु होने के बीच 95 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 25,432.94 पर पहुंच गया. ऐसा विदेशी कोषों के प्रवाह और सकारात्मक एशियाई रझान के मद्देनजर हुआ. सूचकांक 95.38 अंक या 0.37 प्रतिशत चढकर 25,432.94 पर पहुच गया. सूचकांक में पिछले चार सत्रों के दौरान इस उम्मीद में 660.19 अंकों की बढोतरी दर्ज हुई थी कि रिजर्व बैंक पांच अप्रैल को होने वाली नीतिगत समीक्षा में ब्याज दर घटाएगा.
इधर एनएसई निफ्टी भी 24.50 अंक या 0.31 प्रतिशत चढकर 7,741.00 पर पहुंच गया. शेयर बाजार गुरवार को होली और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.