दिल्ली बजट : शिक्षा व स्वास्थ्य पर केजरी-सिसोदिया का जोर, कर संग्रह में वृद्धि
नयी दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज विधानसभा में बजट पेश किया. 46,600 करोड़ रुपये के इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया गया है. पिछली बार दिल्ली सरकार का बजट 41,129 करोड़ रुपये का था. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि जीएसडीपी टैक्स में 13 फीसदी की […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज विधानसभा में बजट पेश किया. 46,600 करोड़ रुपये के इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया गया है. पिछली बार दिल्ली सरकार का बजट 41,129 करोड़ रुपये का था. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि जीएसडीपी टैक्स में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कर संग्रह में सर्वाधिक योगदान सर्विस सेक्टर का रहा.
इस दौरान मनीष सिसोदिया अपने बजट की कॉपी झोला में लेकर आये थे. उन्होंने ट्विट कर बताया कि यह आम आदमी का बजट है इसलिए, ब्रीफकेस में इसकी कॉपी नहींलायी गयी.दिल्ली सरकार की बजट में दिल्ली मेट्रो को 763 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है. कामकाजी महिलाओं के लिए दिल्ली में पांच जगहों पर हॉस्टल खोला जायेगा.
हेल्थ सेक्टर के लिए 5,529 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. दिल्ली में 150 पॉलिक्लिनिक खोले जायेंगे. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि 22 पॉलिक्लिनिक खुल चुके हैं. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 10,000 नये बेड अगले दो साल में जोड़े जायेंगे.सड़कों में ट्रांसपोर्ट की व्यव्स्था दुरुस्त करने के लिए 1,735 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है. इस साल 21 नये स्कूल
खोले जायेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.