पीएम मोदी 5 अप्रैल को स्टैंड अप इंडिया योजना का शुभारंभ करेंगे
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को स्टैंड अप इंडिया पहल का उद्घाटन करेंगे. इस योजना का मकसद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग के लोगों को सस्ता कर्ज देकर उनमें उद्यमशीलता और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देना है. प्रधानमंत्री नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेंगे. मोदी की […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को स्टैंड अप इंडिया पहल का उद्घाटन करेंगे. इस योजना का मकसद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग के लोगों को सस्ता कर्ज देकर उनमें उद्यमशीलता और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देना है.
प्रधानमंत्री नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेंगे. मोदी की अध्यक्षता में जनवरी में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्टैंड अप इंडिया योजना को मंजूरी दी गई थी. यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला उद्यमियों को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने के बारे में है. योजना का क्रियान्वयन 1.25 लाख बैंक शाखाओं के जरिये किया जाएगा.
इसमें बैंक सबसे आसान ब्याज दर पर ऋण देंगे. योजना के तहत निजी क्षेत्र सहित सभी बैंकों की शाखाएं कम से कम एक अनुसूचित जाति-जनजाति तथा एक महिला उद्यमी को 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का ऋण सुलभ करायेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.