सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति, सेबी बेचेगी सहारा समूह की 40,000 करोड़ की संपत्ति
नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज सहारा ग्रुप की 40 हजार करोड़ रुपये की 86 संपत्तियों की ब्रिकी की बाजार नियामक संस्था सेबी को अनुमति दे दी. इस बिक्री से जुटाये गये धन से जेल में बंदसहाराग्रुप के मालिक सुब्रत राय सहारा के लिए जमानत राशि जुटायी जायेगी. सहारा ग्रुपकेमालिक सुब्रतरायफिलहालतिहाड़जेल में बंद हैं. सुप्रीम […]
नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज सहारा ग्रुप की 40 हजार करोड़ रुपये की 86 संपत्तियों की ब्रिकी की बाजार नियामक संस्था सेबी को अनुमति दे दी. इस बिक्री से जुटाये गये धन से जेल में बंदसहाराग्रुप के मालिक सुब्रत राय सहारा के लिए जमानत राशि जुटायी जायेगी. सहारा ग्रुपकेमालिक सुब्रतरायफिलहालतिहाड़जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 27 अप्रैल को होगी.
चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अगुवाई में तीन जजों के बेंच ने यह फैसला सुनाया है. हालांकि इस संपत्ति में सहारा समूह के अंबे वैली सिटी की संपत्ति नहीं है. सेबी अगले सप्ताह से सहारा की संपत्ति की बिक्री शुरू कर सकती है.सुब्रत राय सहारा पिछले दो सालों से जेल में बंद है. उन्हें बाहर निकलने के लिए 5000 करोड़ कैश और 5000 करोड़ की बैंक गारंटी की जरूरत थी. हालांकि उच्चतम न्यायालय ने कहा कि यदि सेबी संपत्ति की बिक्री संबंधित क्षेत्र की सर्किल दर के 90 प्रतिशत से कम दर पर करना चाहता है तो उसे इसकी अनुमति लेनी होगी.
क्या है मामला ?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.