2014-15 में कुल निर्यात में महाराष्ट्र, गुजरात का हिस्सा 46 प्रतिशत : रिपोर्ट

मुंबई: देश से 2014-15 में वस्तुओं और सेवाओं के कुल निर्यात में सिर्फ दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात का हिस्सा 46 प्रतिशत रहा है. उद्योग संगठन एसोचैम के एक अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है. इस मामले में अगले तीन राज्य तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. देश की निर्यात आय में इन पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 9:02 PM

मुंबई: देश से 2014-15 में वस्तुओं और सेवाओं के कुल निर्यात में सिर्फ दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात का हिस्सा 46 प्रतिशत रहा है. उद्योग संगठन एसोचैम के एक अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है. इस मामले में अगले तीन राज्य तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. देश की निर्यात आय में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 69 प्रतिशत से अधिक है. 2014-15 में निर्यात आय करीब 310 अरब डालर रही थी. समीक्षाधीन अवधि में महाराष्ट्र का निर्यात 72.83 अरब डालर रहा और यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा.

वहीं इस दौरान गुजरात का वस्तुओं का निर्यात 59.58 अरब डालर रहा. यह दूसरे स्थान पर रहा. 27.47 अरब डालर के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा. हालांकि, वृद्धि के प्रतिशत के हिसाब से उत्तर प्रदेश 18.3 प्रतिशत के साथ सबसे उपर रहा. इसके बाद 14.4 प्रतिशत के साथ हरियाणा का नंबर रहा. गुजरात और महाराष्ट्र से निर्यात में क्रमश: 8 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

Next Article

Exit mobile version