अमेरिका की ब्याज नीति में नरमी के रख के बीच सेंसेक्स ने लगायी 438 अंक की छलांग
मुंबई :बंबई शेयर बाजार में दो दिन से चली आ रही गिरावट के सिलसिले पर आज ब्रेक लगा तथा बेहतर वैश्विक संकेतों तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर अपना रख नरम किए जाने से सेंसेक्स 438 अंक की छलांग लगा गया. यह करीब एक महीने में सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त […]
मुंबई :बंबई शेयर बाजार में दो दिन से चली आ रही गिरावट के सिलसिले पर आज ब्रेक लगा तथा बेहतर वैश्विक संकेतों तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर अपना रख नरम किए जाने से सेंसेक्स 438 अंक की छलांग लगा गया. यह करीब एक महीने में सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,700 अंक के स्तर को फिर पार कर गया. कारोबार के दौरान 7,643.45 से 7,741.95 अंक के दायरे में रहने के बाद अंत में यह 138.20 अंक या 1.82 प्रतिशत की बढत के साथ 7,735.20 अंक पर पहुंच गया. फेडरल रिजर्व की प्रमुख जैनेट येलेन ने संकेत दिया है कि जून से पहले ब्याज दरों में बढोतरी नहीं होगी. इससे धारणा को बल मिला. एशियाई बाजारों में भी मजबूती आई. इसके साथ की कल डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग तथा रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में भी बाजार में लिवाली देखने को मिली.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रख से खुलने के बाद 25,000 अंक के स्तर को पार कर एक समय दिन के उच्चस्तर 25,358.84 अंक पर पहुंच गया. अंत में सेंसेक्स 438.12 अंक या 1.76 प्रतिशत की बढत के साथ 25,338.58 अंक पर बंद हुआ। यह 6 जनवरी के बाद सेंसेक्स का सबसे उंचा बंद स्तर है. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 437 अंक टूटा था। टाटा स्टील का शेयर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहा. कंपनी का शेयर 6.75 अंक चढकर 324.40 रपये पर पहुंच गया. सनफार्मा के शेयर में 2.21 प्रतिशत का लाभ रहा और यह 811.60 रुपये पर पहुंच गया.
आईसीआईसीआई बैंक, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, एसबीआई, गेल, भेल, अडाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज आटो, एलएंडटी, हीरो मोटोकार्प, ओएनजीसी और डॉ रेड्डीज लैब के शेयर भी लाभ में रहे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 बढत के साथ बंद हुए। एचडीएफसी, एमएंडएम, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट आयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.