टाटा स्टील बेचेगी ब्रिटेन का कारोबार, 17000 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में
लंदन/मुंबई: इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील ने करीब एक दशक पहले कडी प्रतिस्पर्धा के बीच 14 अरब डालर में ब्रिटेन के जिस इस्पात कारोबार का अधिग्रहण किया था उसी कारोबार को अब उसने बेचने के लिये पेश कर दिया है. समूह के इस कदम से ब्रिटेन में हजारों रोजगार संकट में पड़ गये […]
लंदन/मुंबई: इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील ने करीब एक दशक पहले कडी प्रतिस्पर्धा के बीच 14 अरब डालर में ब्रिटेन के जिस इस्पात कारोबार का अधिग्रहण किया था उसी कारोबार को अब उसने बेचने के लिये पेश कर दिया है. समूह के इस कदम से ब्रिटेन में हजारों रोजगार संकट में पड़ गये हैं.
टाटा स्टील के मुंबई स्थित मुख्यालय में निदेशक मंडल की काफी लंबी चली बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। फैसले से परेशान कर्मचारी यूनियनों ने ब्रिटेन की सरकार से इन कारखानों का राष्ट्रीयकरण करने की अपील की है जबकि सरकार ने टाटा स्टील के इन कारखानों में काम करने वाले 17,000 कर्मचारियों को हरसंभव विकल्प देखने और उनके हितों की सुरक्षा करने का आश्वासन दिया है. भारत के टाटा समूह की अग्रणी कंपनी टाटा स्टील ने कहा है कि उसने सभी विकल्पों पर विचार किया है. पोर्टफोलियो पुनर्गठन के तहत टाटा स्टील ब्रिटेन को पूरी तरह अथवा हिस्सों में बेचने के संभावित विकल्पों पर गौर किया गया है. यह फैसला पिछले 12 माह के दौरान ब्रिटेन की इकाई की लगातार बिगडती वित्तीय स्थिति को देखते हुये लिया गया.
टाटा स्टील ने कल रात एक बयान में कहा, ‘‘ब्रिटेन के कारोबार से जुडे टाटा स्टील के निदेशक मंडल के रणनीतिक विचार के बाद उसने अपनी यूरोपीय होल्डिंग कंपनी के निदेशक मंडल को सलाह दी है कि वह पोर्टफोलियो पुनर्गठन के लिए सभी विकल्पों की तलाश करे जिसमें टाटा स्टील यूके की पूर्ण या आंशिक हिस्सेदारी के निवेश का विकल्प भी शामिल है.’ टाटा ने ब्रिटेन के इस्पात क्षेत्र में 2007 की शुरआत में प्रवेश किया. ब्रिटेन का इस्पात क्षेत्र एक समय ब्रिटेन की समूची अर्थव्यवस्था में छाया हुआ था। टाटा ने तब एंग्लो-डच इस्पात निर्माता कंपनी ‘कोरस’ का कडी प्रतिस्पर्धा में अधिग्रहण किया। यह किसी भारतीय कंपनी समूह का विदेश में किया गया सबसे बडा अधिग्रण था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.