24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से कटेगी आपकी जेब, जानें किन चीजों पर पड़ेगी महंगाई की मार

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार की 2016-17 बजट के प्रावधान आज से लागू हो जायेंगे. ईपीएएफ की राशि निकासी पर टैक्स के सरकार के फैसले को चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ा. उसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस फैसले को वापस ले लिया. सरकार ने नयी बजट को किसानों के लिए उपयोगी […]

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार की 2016-17 बजट के प्रावधान आज से लागू हो जायेंगे. ईपीएएफ की राशि निकासी पर टैक्स के सरकार के फैसले को चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ा. उसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस फैसले को वापस ले लिया. सरकार ने नयी बजट को किसानों के लिए उपयोगी बता रही है. वहीं मध्‍यम वर्ग और उच्च वर्ग के लोगों को इस बजट प्रावधान से काफी निराशा हुई है. आज से लागू बजट प्रावधानों के बाद बहुत सारी चीजें महंगी हो जायेंगी. आईये जानते हैं कि आज से कौन-कौन सी चीजें महंगी होंगी और कौन-कौन सी चीजें सस्ती –

ये चीजें होंगी महंगी

– 10 लाख से ज्यादा की कार महंगी होगी.

– पेट्रोल-सीएनजी पर उपकर बढ़ा. इससे पेट्रोलियम पदार्थ भी महंगे होंगे.

– सरचार्ज 12 से बढ़कर 15 फीसदी किया गया. इससे उच्च आय वर्ग वाले लोगों पर महंगाई की मार पडेगी.

– एक करोड़ से ज्यादा आय वालों पर सरचार्ज बढ़ाया गया है.

– महंगी गाडि़या खरीदना अब महंगा हो जायेगा. एसयूवी कारों पर 4 फीसदी टैक्स बढ़ा है.

– डीजल गाड़ियों पर 2.5 फीसदी टैक्स बढ़ा है. इससे डीजल गाडि़यां भी महंगी होगी.

– हर तरह की गाड़ियां महंगी हुईं. स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है.

– सभी प्रकार के तंबाकू उत्पाद महंगे हुए हैं. सिगरेट, सिगार आदि पर टैक्स बढ़ाये गये हैं.

– सोने के गहनों पर सर्विस टैक्स बढ़ गया है. आधा फीसदी सेस लगाया.

– ब्रांडेड कपड़ों पर भी टैक्स बढ़ायी गयी है, ऐसे में ब्रांडेड कपड़े महंगे हो जायेंगे.

– सर्विस टैक्स 14.5 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी कर दिया गया है.

– सर्विस टैक्स बढ़ाये जाने से रेस्टोरेंट में खाना महंगा हो जायेगा

– सर्विस टैक्स की वजह से सिनेमा हॉल में फिल्म देखना महंगा होगा.

– सर्विस टैक्स महंगा होने से केबल महंगा हो जायेगा.

– सर्विस टैक्स महंगा होने से हवाई और रेल टिकट महंगा हो जायेगा

– ब्यूटी पार्लर जाना महंगा हो जायेगा.

– बीमा पॉलिसी लेना महंगा हो जायेगा.

– जिम जाना महंगा हो जायेगा.

– बैंकिंग पर महंगाई की मार पड़ेगी, एटीएम से पैसे निकालना महंगा होगा.

– रेडिमेड कपड़े महंगे हो जायेंगे.

– सस्‍ते कॉल दरों को फायदा नहीं मिल पायेगा, मोबाइल फोन बिल महंगा होगा.

– सोना और चांदी (चांदी के जड़ाउ गहनों को छोड़कर) के आभूषण महंगे.

– मिनरल वॉटर सहित पानी, चीनी या मीठी सामग्री वाला एरेटेड वॉटर महंगा होगा.

– 2 लाख रुपये से अधिक की नकद वस्तुएं और सेवाएं महंगी होंगी.

– लॉटरी टिकट, बसों आदि को किराये पर लेना, पैकर्स और मूवर्स की सेवाएं महंगी होंगी.

– ई रीडिंग उपकरण, वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के उपकरण, आयातित गोल्फ कार व सोने की छड़ महंगी होगी.

ये चीजें होंगी सस्ती

– जूते-चप्पल सस्ते होंगे

– इंटरनेट राउटर, मोडेम और सेट टॉप बॉक्स सस्ते होंगे.

– सोलर लैंप, सीसीटीवी कैमरे, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर सस्ते होंगे.

– इलेक्ट्रिक कार और बैट्री चालित वाहन सस्ते होंगे.

– डायलिसिस उपकरण, स्वास्थ्‍य संबंधि अन्य उपकरण सस्ते होंगे.

– 60 वर्ग मीटर से कम आकार के मकान खरीदने सस्ते होंगे.

– रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर सस्ते होंगे.

– मध्‍यम वर्ग को राहत देने के लिए पेंशन प्लान सस्ता किया गया है.

– माइक्रोवेव ओवन, सेनिटरी पैड व ब्रेल पेपर (नेत्रहीनों के इस्तेमाल वाले) सस्ते होंगे.

– पेपर में लिपटी बिड़ी सस्ती होगी.

रेल बजट में किये गये मुख्य प्रावधान

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016-17 में कई ऐसे प्रावधान किये हैं जिससे रेलवे सेवाओं को और बेहतर बनाने का दावा किया गया है. आज से रेल बजट के प्रावधान भी लागू हो जायेंगे. एक तरफ कंफर्म टिकट कैंकरना कराना तो महंगा हो गया है. दूसरी ओर महिलाओं और बुजुर्गों का खास खयाल रखा गया है. ऑनलाइन टिकट कराना भी पहले से ज्यादा महंगा हो गया है. कई ट्रेनों में कोच की संख्‍या बढ़ायी जा रही है जिससे जरुरतमंदों को आसानी से बर्थडे मिल सके. विभिन्न श्रेणियों में आरक्षण पाने की शर्तें भी परिवर्तित की गयीं हैं. आइये जानते हैं कुछ खास बातें-

– महिलाओं और वरिष्‍ठ नागरिकों को हर कोच में कोटा दो से बढ़ाकर छह तक.

– थर्ड एसी और सेकेंड एसी में प्रत्येक कोच में तीन सीटे महिलाओं और वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए आरक्षित.

– पूरी तरह वातानुकूलित एक्सप्रेस में प्रत्येक कोच में 4 लोवर बर्थ महिलाओं व वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए.

– महिलाओं और वरिष्‍ठ नागरिकों को परिवार के साथ भी कोटे का लाभ मिलेगा.

– वीआईपी ट्रेनों से पेंट्रीकार हटाकर अतिरिक्त एसी कोच लगाये जायेंगे.

– सभी वीआईपी ट्रेनों में ई कैटरिंग सेवा, किराये सस्ते हो सकते हैं.

– 139 पर फोन कर आरक्षित टिकट कैंसल कराने की सुविधा.

– 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों का बर्थडे लेने पर पूरा टिकट लगेगा.

– अनारक्षित यात्रियों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस और सभी लंबी दूरी ट्रेन में दीन दयालु सवारी डिब्बे लगेंगे.

– व्यस्ततम मार्गों पर डबल डेकर (उदय) ट्रेनें.

– तेजस के नाम से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनें चलेंगी.

– हमसफर जैसी पूर्णत: वातानुकूलित ट्रेनें चलायी जायेंगी.

– पटरियों का विस्तार किया जायेगा.

– रेलवे को घाटे से उबारने के लिए कई प्रयोगों पर बल दिया जायेगा.

– दिव्‍यांग लोगों लिए विशेष टॉयलेट बनाए जाएंगे.

– सफर के दौरान मांओं के लिए बेबी फूड और बेबी बोर्ड उपलब्‍ध कराए जाएंगे.

– ट्रेनों में पसंद का स्‍थानीय खाना भी उपलब्‍ध कराया जाएगा.

– बार कोडयुक्‍त टिकट शुरू की जाएंगी.

– तत्‍काल बुकिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.

– यात्रियों का बीमा किया जाएगा.

– पत्रकारों के लिए रियायती पास पर ई बुकिंग की सुविधा दी जाएगी.

– विकल्‍प ट्रेन का विस्‍तार किया जाएगा.

– रिटायरिंग रूम के प्रति घंटे के हिसाब से बुक किए जा सकेंगे.

– कुली को सहायक के नाम से पुकारा जाएगा.

– तीर्थ स्‍थानों के लिए आशा सर्किट ट्रेनें चलेंगी.

– टिकटों की समस्‍या से निपटने के लिए मोबाइल एप.

– यात्री एसएमएस के जरिए सफाई की मांग कर सकेंगे.

– मनोरंजन के लिए ट्रेनों में एफएम की सुविधा मुहैया होगी.

– तीर्थ स्‍थानों के स्‍टेशन चमकाए जाएंगे.

– बीमा की सुविधा का बुकिंग के वक्‍त विकल्‍प दिया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें