नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में आज सीएनजी की कीमत 60 पैसे प्रति किलो तथा पाइप के जरिये रसोई में पहुंचने वाली गैस के दाम में 65 पैसे प्रति घन मीटर की कटौती की गयी. प्राकृतिक गैस के दाम में 20 प्रतिशत कमी आने के बाद यह कदम उठाया गया है.
सरकार की देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम कम किये जाने की अधिसूचना जारी किये जाने के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लि. ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में सीएनजी (काम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) तथा पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) के बिक्री मूल्य में आज मध्य रात्रि से कटौती की घोषणा की है. आईजीएल ने कहा कि दिल्ली में सीएनजी के दाम 60 पैसे प्रति किलो तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में 70 पैसे प्रति किलो की कमी की गयी है.
कंपनी ने एक बयान में कहा ‘‘दिल्ली में सीएनजी का खुदरा मूल्य 36.60 रुपये प्रति किलो तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद में 41.90 रुपये प्रति किलो होगा. नयी दरें आज मध्य रात्रि से प्रभावी होंगी.” दिल्ली में सीएनजी की कीमत सबसे कम बनी रहेगी.
आईजीएल ने घरेलू पीएनजी के दाम में भी कल से कमी की घोषणा की है. दिल्ली में पीएनजी का उपभोक्ता मूल्य 65 पैसे प्रति घन मीटर कम होकर 24 रपये प्रति घन मीटर कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में अलग कर ढांचे के कारण घरेलू पीएनजी की कीमत नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में 25.50 रपये प्रति घन मीटर है. फिलहाल यह 26.15 रुपये प्रति घन मीटर है जिसमें 65 पैसे प्रति घन मीटर की कटौती की गयी हैं आईजीएल इस इलाके में 6,30,000 घरों को पीएनजी आपूर्ति कर रही है.
आईजीएल ने कम व्यस्त समय में सीएनजी भरे जाने को बढ़ावा देने के लिये देर रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक चुनिंदा स्टेशनों पर सीएनजी के बिक्री मूल्य में 1.50 रुपये प्रति किलो की छूट देने की पेशकश बरकरार रखी है.
दिल्ली में देर रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक सीएनजी का उपभोक्ता मूल्य 35.10 रुपये प्रति किलो तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में 40.40 रुपये प्रति किलो होगा. यह छूट 230 सीएनजी स्टेशनों पर उपलब्ध होगी. सरकार ने प्राकृतिक गैस के दाम में कल 20 प्रतिशत की कटौती की और उसके बाद यह 3.06 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट रह गयी. आईजीएल ने कहा कि कीमतों में कटौती से लागत पर पर पड़ने वाले प्रभाव पर गौर करने के बाद सीएनजी और पीएनजी के खुदरा मूल्य में कमी की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.