रेट कट के उम्मीदों के बीच बाजार 130 अंक चढ़कर बंद

मुबई :रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा के एक दिन पहले बाजार में आज तेजी देखी गयी. सेंसेक्स 130 अंक चढ़कर 25,399 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी आज 7,785 अंक पर बंद हुआ. गौरतलब है कि कल रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन रेपों रेट के दरों के बारे में घोषणा करेंगे . माना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 10:07 AM

मुबई :रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा के एक दिन पहले बाजार में आज तेजी देखी गयी. सेंसेक्स 130 अंक चढ़कर 25,399 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी आज 7,785 अंक पर बंद हुआ. गौरतलब है कि कल रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन रेपों रेट के दरों के बारे में घोषणा करेंगे . माना जा रहा है कि इस घोषणा के बाद बाजार को नयी दिशा मिल पायेगी.

बाजार का दिन का हाल

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन रौनक देखने को मिल रही है. आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 116 अंक उछलकर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 135 अंक के तेजी के साथ 25,405 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 41 अंकों की तेजी के साथ 7,754 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 43 अंकों की तेजी के साथ 10686 अंक पर कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप के शेयरों में 63 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. पिछले सप्ताह बाजार में मिला जुला रुख रहा.

सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों के लिए नये वित्त वर्ष की शुरुआत सुस्त रही तथा एशिया और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 72 अंक टूट गया. निवेशकों ने ऊंचे भावों पर मुनाफा काटा तथा ऊर्जा और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव बढा हुआ था. पांच सप्ताह में पहली बार सेंसेक्स व निफ्टी में साप्ताहिक गिरावट दर्ज हुई है. जहां सेंसेक्स सप्ताह के दौरान कुल मिला कर 67.92 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटा है, वहीं निफ्टी में साप्ताहिक 3.45 अंक या 0.04 प्रतिशत का नुकसान दर्ज हुआ है.

सेंसेक्स ने 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष के दौरान चार वर्ष का सबसे बुरा प्रदर्शन दर्ज किया था. वित्त वर्ष 2015-16 में सेंसेक्स 9.36 प्रतिशत के नुकसान में रहा. इस दौरान निवेशकों की बाजार हैसियत 7 लाख करोड रुपये नीचे चली गयी. पिछले वित्त वर्ष के दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों से अनुमानत: 18,000 करोड रुपये की निकासी की. सात साल में पहली बार विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार से निकासी की है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 25,301.70 अंक पर कमजोर खुलने के बाद 25,119.35 अंक पर और नीचे गया. अंत में यह 72.22 अंक या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 25,269.64 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 441.40 अंक चढा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी मुनाफावसूली से एक समय 7,666.10 अंक तक नीचे आने के बाद अंत में 25.35 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 7,713.05 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version