13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशों में गैर कानूनी खातों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: जेटली

नयी दिल्ली: सैकड़ों भारतीयों द्वारा कर चोरों की पनाहगाह माने जाने वाले पनामा में विभिन्न कंपनियों में धन लगाने की एक ताजा रपट के बीच सरकार ने आज घोषणा की कि भारतीयों द्वारा विदेशों में संचालित ‘गैर कानूनी’ खातों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने पनामा की एक विधि फर्म के […]

नयी दिल्ली: सैकड़ों भारतीयों द्वारा कर चोरों की पनाहगाह माने जाने वाले पनामा में विभिन्न कंपनियों में धन लगाने की एक ताजा रपट के बीच सरकार ने आज घोषणा की कि भारतीयों द्वारा विदेशों में संचालित ‘गैर कानूनी’ खातों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही सरकार ने पनामा की एक विधि फर्म के लीक हुए दस्तावेजों की सूचनाओं पर लगातार निगरानी के लिए एक बहुपक्षीय एजेंसी समूह गठित किया है. लाखों की संख्या वाले इन दस्तावेजों में कम से कम 500 भारतीयों के नाम भी बताए गए हैं जिनमें फिल्म कलाकार व उद्योगपति शामिल हैं.

इनके बारे में आरोप है कि इन्होंने विदेशी इकाइयों में धन जमा कर रखा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर आज सुबह उनसे बात की और उनकी सलाह पर एजेंसियों का समूह गठित किया गया है. इस समूह में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) भारतीय रिजर्व बैंक व वित्त मंत्रालय की वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू) के अधिकारी शामिल हैं.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘विभिन्न एजेंसियों वाले इस समूह में सीबीडीटी, एफआईयू, एफटीएंडटीआर :विदेशी कर एवं कर अनुसंधान: तथा रिजर्व बैंक जैसी एजेंसियां शामिल होगी. वे इनकी (खातों) की लगातार निगरानी करेंगी और जो भी खाते अवैध पाए जाऐंगे उन पर मौजूदा कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें