सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां इस साल देंगी बेहतर लाभांश

नई दिल्ली : तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, कोल इंडिया तथा सेल समेत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां चालू वित्त वर्ष में सरकार को लाभांश के रुप में 28,595 करोड़ रुपये देंगी. मुनाफे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने 2,000 करोड़ रपये का लाभांश दिया है जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 1:18 PM

नई दिल्ली : तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, कोल इंडिया तथा सेल समेत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां चालू वित्त वर्ष में सरकार को लाभांश के रुप में 28,595 करोड़ रुपये देंगी.

मुनाफे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने 2,000 करोड़ रपये का लाभांश दिया है जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है. साथ ही बड़े सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुख वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ बैठक में अधिक लाभांश देने के बारे में पहले ही संकेत दे चुके हैं या वादा कर चुके हैं.

वित्त मंत्री ने यह कहा था कि किसी भी हाल में 2012-13 के मुकाबले कम लाभांश स्वीकार नहीं किया जाएगा. उसके बाद सरकारी कंपनियों के प्रमुखों ने यह आश्वासन दिया.

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का पूंजीगत व्यय लक्ष्य से कम रहता है तो उन्हें विशेष लाभांश घोषित करने की जरुरत पड़ेगी.

दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कोल इंडिया ने 7,958 करोड़ रपये लाभांश सरकार को देने की प्रतिबद्धता जतायी है जो किसी भी सरकारी कंपनियों के मुकाबले सर्वाधिक है.

इस कड़ी में दूसरा नाम ओएनजीसी का है. उसने 5,627 करोड़ रपये का लाभांश देने की प्रतिबद्धता जतायी है.

हालांकि इंडियन ऑयल कारपोरेशन या ऑयल इंडिया जैसे कुछ कंपनियां हैं जिन्होंने पिछले साल से कम लाभांश देने की बात कही हैं. वित्त मंत्री ने उनसे कहा है कि उन्हें कमसेकम पिछले साल के बराबर लाभांश देना चाहिए. इस मुद्दे को सुलझाने के लिये अलग बैठक होगी.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘आईओसी के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक ने 440 करोड़ रपये का लाभांश देने का संकेत दिया है. चिदंबरम ने संकेत दिया कि प्रस्ताव स्वीकार्य नहीं है और इसे बढ़ाने का निर्देश दिया.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version