ब्याज दरों में कटौती के बाद भी शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 280 अंक लुढका
नयी दिल्ली :ब्याज दरों में कटौती के बाद भी शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स 280 अंक और निफ्टी 80 अंक नीचे कारोबार कर रहा ह,. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती है. बाजार में रेट कटौती को लाभ देखने नहीं मिल रहा है.आज के कारोबार में सभी प्रमुख इंडेक्स […]
नयी दिल्ली :ब्याज दरों में कटौती के बाद भी शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स 280 अंक और निफ्टी 80 अंक नीचे कारोबार कर रहा ह,. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती है. बाजार में रेट कटौती को लाभ देखने नहीं मिल रहा है.आज के कारोबार में सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे थे.
जापान का निक्कई 350 अंक और हांगकांग का बेंचमार्क 1.5 फीसदी से ज्यादा लुढक गया. दक्षिण कोरिया के इंडेक्स में भी 1 फीसदी का गिरावट देखने को मिला. वहीं क्रुड ऑयल में गिरावट का असर अमेरिकी बाजारों पर भी देखने को मिला. रिलेक्सो के शेयरों में 10 प्रतिशत की तेजी देखी गयी. वहीं आइसीआईसीआई के शेयर 2 प्रतिशत टूट गये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.