गो एयर के यात्रियों के लिए ‘बोर्डिंग पास प्रिविलेज” शुरू
मुंबई : किफायती विमान सेवा गो एयर ने आज एक नयी योजना ‘बोर्डिंग पास प्रिविलेज’ शुरू की है जिसके तहत विमान के यात्रियों को इसके पार्टनर आउटलेटों से खरीदारी पर 50 प्रतिशत तक की छूट सहित अतिरिक्त लाभ दिये जाएंगे. ‘बोर्डिंग पास प्रिविलेज’ कार्यक्रम 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट मुहैया करा रहा है और […]
मुंबई : किफायती विमान सेवा गो एयर ने आज एक नयी योजना ‘बोर्डिंग पास प्रिविलेज’ शुरू की है जिसके तहत विमान के यात्रियों को इसके पार्टनर आउटलेटों से खरीदारी पर 50 प्रतिशत तक की छूट सहित अतिरिक्त लाभ दिये जाएंगे. ‘बोर्डिंग पास प्रिविलेज’ कार्यक्रम 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट मुहैया करा रहा है और यात्रियों को रेस्टोरेंटों, होटलों, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य उत्पादों, फूलों और उपहार आउटलेट सहित अन्य चीजों का प्रस्ताव देता है.
एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि योजना के तहत 30 दिनों के भीतर किसी भी पार्टनर आउटलेट से गो एयर विमान के यात्रा टिकटों की खरीदारी कर लाभ लिया जा सकता है. इसमें बताया गया है कि अपने यात्रियों को विभिन्न प्रकार के एवं व्यापक लाभ मुहैया कराने के लिए गो एयर ने 15 से अधिक सहयोगी कंपनियों के साथ भागीदारी की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.