मेट्रो से शपथ लेने जायेंगे केजरीवाल, अन्ना को फोन पर दिया न्योता
नयी दिल्ली :अरविंद केजरीवाल कल मेट्रो से रामलीला मैदान पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनके सभी छह मंत्री भी होंगे. केजरीवाल ने आज फोन पर अन्ना हजारे से बात की और उन्हें समारोह में आने का न्योता दिया.मितव्ययिता का संदेश देने की कोशिश के तहत आप नेता अरविन्द केजरीवाल कल दिल्ली […]
नयी दिल्ली :अरविंद केजरीवाल कल मेट्रो से रामलीला मैदान पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनके सभी छह मंत्री भी होंगे. केजरीवाल ने आज फोन पर अन्ना हजारे से बात की और उन्हें समारोह में आने का न्योता दिया.मितव्ययिता का संदेश देने की कोशिश के तहत आप नेता अरविन्द केजरीवाल कल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने मेट्रो ट्रेन से राष्ट्रीय राजधानी स्थित रामलीला मैदान जाएंगे.
केजरीवाल ने कौशांबी में आज एक जनता दरबार के बाद कहा, ‘‘मैं शपथ ग्रहण समारोह में मेट्रो से रामलीला मैदान पहुंचूंगा.’’ सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ही नहीं, बल्कि आप विधायक भी मेट्रो से ही शपथग्रहण समारोह स्थल पहुंचेंगे.
जनता दरबार के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि उपर से लेकर नीचे तक व्यवस्था चरमरा चुकी है और इसे सुधारे जाने की जरुरत है. इसीलिए लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री के पास आ रहे हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘यह एक दुखद स्थिति है, लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए. हमें कठिन परिश्रम करना होगा.’’हालांकि, उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत समस्याएं स्थानीय हैं और इनका समाधान नियमित तौर पर मुहल्ला सभाओं के जरिए किया जा सकता है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘तब लोग अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के पास आएंगे, न कि अपनी समस्याएं लेकर.’’
गौरतलब है कि अन्ना को पहले भी समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण अन्ना ने समारोह में आने से इनकार कर दिया था. खबर है कि किरण बेदी भी समारोह में नहीं आ रहीं हैं.
मुख्यमंत्री के रुप में मनोनीत अरविन्द केजरीवाल ने सीएनजी के दाम बढ़ाए जाने के केंद्र के कदम पर आज सवाल उठाया और कहा कि जब दिल्ली में नयी सरकार कार्यभार संभालने वाली है तो मूल्य बढ़ाए जाने की क्या जल्दबाजी थी. उन्होंने कहा कि सीएनजी के मूल्य में वृद्धि के चलते राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा भाड़े पर पुनर्विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह मामले को देखेंगे और केंद्र से मूल्य बढ़ाए जाने की इस जल्दबाजी का कारण पूछेंगे.
केजरीवाल ने कहा, जब दिल्ली में नयी सरकार सत्ता संभालने जा रही है तो सीएनजी के दाम बढ़ाने की क्या जल्दबाजी थी. इससे उनके इरादों पर संदेह पैदा हो गया है. कल कार्यभार ग्रहण करने पर मैं फाइलों का अध्ययन करुंगा और देखूंगा कि क्या मूल्य वृद्धि को वापस लिया जा सकता है. कल दिल्ली में सीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए थे. अभी तीन महीने पहले भी सीएनजी की कीमत बढ़ाई गई थी.
गौरतलब हो किराष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की कीमत में 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी की गई. इसके साथ ही पाइपों के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोइ गैस (पीएनजी) का दाम भी 5.15 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गया है. नयी दरें कल मध्यरात्रि से लागू हो गयी है.
मुख्यमंत्री के रुप में मनोनीत अरविन्द केजरीवाल ने सीएनजी के दाम बढ़ाए जाने के केंद्र के कदम पर आज सवाल उठाया और कहा कि जब दिल्ली में नई सरकार कार्यभार संभालने वाली है तो मूल्य बढ़ाए जाने की क्या जल्दबाजी थी. उन्होंने कहा कि सीएनजी के मूल्य में वृद्धि के चलते राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा भाड़े पर पुनर्विचार किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि वह मामले को देखेंगे और केंद्र से मूल्य बढ़ाए जाने की इस जल्दबाजी का कारण पूछेंगे. केजरीवाल ने कहा, जब दिल्ली में नई सरकार सत्ता संभालने जा रही है तो सीएनजी के दाम बढ़ाने की क्या जल्दबाजी थी. इससे उनके इरादों पर संदेह पैदा हो गया है. कल कार्यभार ग्रहण करने पर मैं फाइलों का अध्ययन करुंगा और देखूंगा कि क्या मूल्य वृद्धि को वापस लिया जा सकता है. कल दिल्ली में सीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए थे. अभी तीन महीने पहले भी सीएनजी की कीमत बढ़ाई गई थी.
इंद्रप्रस्थस गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा कि दिल्ली में अब सीएनजी 50.10 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसका मूल्य 56.70 रुपये प्रति किलोग्राम होगा. मूल्य वृद्धि बीती अर्धरात्रि से लागू हो गई.
यह बताए जाने पर कि ऑटो रिक्शा चालक सीएनजी के दाम बढ़ाए जाने से रोष में हैं और वे हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं, केजरीवाल ने कहा, वे लंबे समय से हमारे साथ जुड़े रहे हैं..जब मैं कल प्रभार संभालूंगा तो उनसे बात करुंगा और कोई समाधान निकालने की कोशिश करुंगा. यदि जरुरत हुई तो हम दिल्ली में ऑटो भाड़ा बढ़ाए जाने की संभावना से इनकार नहीं कर सकते.
इस बीच, एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में यह दिखाए जाने के बाद कि फाइलें फाड़ी जा रही हैं, आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि फाइलों की देखरेख करना मुख्य सचिव की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, इससे पता चलता है कि इन विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है और तबादला मांग रहे अधिकारियों के बारे में माना जाता है कि वे इसमें शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.