केनरा बैंक बांड के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाएगा
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपना पूंजी आधार बढ़ाने के लिये बांड के जरिये 1,500 करोड़ रपये जुटाने की योजना बनाई है.केनरा बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने बांड के जरिये 1,500 करोड़ रपये जुटाने का निर्णय किया है. यह राशि 500 करोड़ रपये के […]
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपना पूंजी आधार बढ़ाने के लिये बांड के जरिये 1,500 करोड़ रपये जुटाने की योजना बनाई है.केनरा बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने बांड के जरिये 1,500 करोड़ रपये जुटाने का निर्णय किया है.
यह राशि 500 करोड़ रपये के अलावा है जिसे सरकार ने मार्च 2014 से पहले बैंक को देने का निर्णय किया है. तरजीही आधार पर सरकार को शेयर जारी करने के बारे में शेयरधारकों से मंजूरी प्राप्त करने के लिये बैंक 30 दिसंबर को विशेष आम बैठक करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.