मुंबई: स्थानीय शेयर बाजार में तेजी और निर्यातकों की ताजा डालर बिकवाली से रुपया आज डालर के मुकाबले 31 पैसे चढ कर 61.85 पर बंद हुआ.विदेशों में डालर में भारी गिरावट और पूंजी के निरंतर अंत:प्रवाह के कारण भी रुपये में तेजी आई. रुपये में 16 दिसंबर के बाद यह सबसे बड़ा सुधार है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 119 अंक अथवा 0.56 प्रतिशत की तेजी दर्शाता बंद हुआ.भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 62.0595 रुपये प्रति डालर और 85.2748 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी.पौंड, यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें तेजी आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.