11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियों के नतीजे के इंतजार में शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 11 अंक गिरकर बंद

मुंबई :कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले शेयर बाजारों में सतर्कता के बीच बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज करीब 12 अंक की हल्की गिरावट रही। इस बीच इस पूरे सप्ताह के दौरान सूचकांक निवेशकों की मुनाफा वसूली के जोर में 2.30 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया. आज सीमित दायरे […]

मुंबई :कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले शेयर बाजारों में सतर्कता के बीच बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज करीब 12 अंक की हल्की गिरावट रही। इस बीच इस पूरे सप्ताह के दौरान सूचकांक निवेशकों की मुनाफा वसूली के जोर में 2.30 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया. आज सीमित दायरे के कारोबार में सेंसेक्स 11.58 अंक बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में नाममात्र की तेजी रही.

साप्ताहिक आधार पर दोनों सूचकांकों में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी. सप्ताह के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 595.80 अंक या 2.35 प्रतिशत तथा एनएसई का निफ्टी 157.85 अंक या 2.04 प्रतिशत नीचे आया. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 24,736.03 से 24,608.51 अंक के दायरे में घट बढ के बाद अंत में यह 11.58 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,673.84 अंक पर बंद हुआ. मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स कल 215.21 अंक नीचे आया था.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8.75 अंक या 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 7,555.20 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस सर्वाधिक नुकसान में रहा. कंपनी का शेयर 1.71 प्रतिशत और हीरो मोटो कार्प 1.62 प्रतिशत कमजोर हुआ

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज फिर गिरावट के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 24,648 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 7,541 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बए़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 20 अंकों की तेजी पर कारोबार करते दिख रहा है. इसी प्रकार स्मॉलकैप के शेयरों में 16 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों की मानें तो इस गिरावट का कारण मुनाफावसूली है.

गुरुवार को सेंसेक्स 215 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 24,785.42 अंक पर बंद हुआ. कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों से निवेशक अधिक उम्मीद नहीं लगा रहे हैं, इससे यहां धारणा प्रभावित हुई. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष जोखिमों का उल्लेख किया है. इन बातों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी महत्वपूर्ण 7,600 अंक के स्तर से नीचे आ गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को 24,998.79 अंक पर उपर खुलने के बाद 25,000 अंक के स्तर को पारकर दिन के उच्चस्तर 25,013.13 अंक तक गया. हालांकि, कारोबार के मध्य में बिकवाली शुरू होने से सेंसेक्स नीचे आने लगा. अंत में सेंसेक्स 215.21 अंक या 0.86 प्रतिशत के नुकसान से 24,685.42 अंक पर बंद हुआ. यह 17 मार्च के बाद इसका सबसे निचला बंद स्तर है. निफ्टी 67.90 अंक या 0.89 प्रतिशत के नुकसान से 7,546.45 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें