टाटा स्टील के चौथी तिमाही की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी, वार्षिक बिक्री ने रिकॉर्ड स्तर छुआ
नयी दिल्ली: अपने पूरे ब्रिटेन के व्यवसाय के लिए खरीदार खोजने के मुश्किल काम के बीच टाटा स्टील को आज खुशी का मौका मिला है जहां उसने कहा कि चौथी तिमाही में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत बढकर 27.2 लाख टन हो गयी है. मुंबई स्थित इस कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि वर्ष […]
नयी दिल्ली: अपने पूरे ब्रिटेन के व्यवसाय के लिए खरीदार खोजने के मुश्किल काम के बीच टाटा स्टील को आज खुशी का मौका मिला है जहां उसने कहा कि चौथी तिमाही में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत बढकर 27.2 लाख टन हो गयी है. मुंबई स्थित इस कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि वर्ष 2014..15 के जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी की बिक्री 24.1 लाख टन की हुई थी.
अपने नकदी संकट से जूझ रहे ब्रिटेन के व्यवसाय को बेचने का प्रयास कर रही इस कंपनी ने वर्ष 2015..16 में 95.4 लाख टन की रिकार्ड बिक्री हासिल की जो बिक्री वर्ष 2014-15 की समान अवधि में 87.5 लाख टन की हुई थी.कंपनी ने कहा कि वर्ष 2015-16 में हॉट मेटल, कच्चा इस्पात, बिक्रीयोग्य इस्पात उत्पादन और कुल बिक्री के मामले में अब तक का सर्वाधिक बेहतरीन प्रदर्शन हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.