बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में टेस्को का 11 करोड़ डालर का निवेश प्रस्ताव मंजूरी
नयी दिल्ली: विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने ब्रिटेन की टेस्को पीएलसी को भारत में 11 करोड़ डालर (करीब 680 करोड़ रुपये) के निवेश के साथ बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में कदम रखने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी. ब्रिटेन की यह दिग्गज कंपनी टाटा समूह की एक कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम के जरिए […]
नयी दिल्ली: विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने ब्रिटेन की टेस्को पीएलसी को भारत में 11 करोड़ डालर (करीब 680 करोड़ रुपये) के निवेश के साथ बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में कदम रखने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी. ब्रिटेन की यह दिग्गज कंपनी टाटा समूह की एक कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम के जरिए कारोबार करेगी.एफआईपीबी की यहां हुई बैठक के बाद सूत्रों ने कहा कि टेस्को के 11 करोड़ डालर के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.टेस्को, टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोग कंपनी ट्रेंट हाइपरमार्केट लिमिटेड में आधी हिस्सेदारी खरीदेगी.
पिछले साल सितंबर में सरकार द्वारा बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दिए जाने के बाद टेस्को इस खंड में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाली पहली वैश्विक कंपनी है.ट्रेंट हाइपर मार्केट टेस्को के सहयोग से दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र में 16 दुकानें चलाती है.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन की कंपनी ने साझा उद्यम के खुदरा स्टोरों के जरिए 14 प्रकार के उत्पाद बेचने की योजना बनाई है जिनमें इसकी दुकानों में चाय, कॉफी, सब्जी, फल, मांस, मछली, डेयरी उत्पाद, वाइन, शराब, कपड़े, जूते-चप्पल, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स और आभूषण शामिल हैं.आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले एफआईपीबी ने टेस्को के प्रस्ताव समेत 12 प्रस्तावों पर विचार किया.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.