कल से यात्रियों को भरना होगा नया सीमा शुल्क फॉर्म

नयी दिल्ली : भारत आने वाले सभी यात्रियों को कल से अपने आगमन पर नया विस्तृत सीमा शुल्क फॉर्म भरना होगा. इससे अधिकारियों को शुल्क चोरी तथा किसी सामान का दाम कम कर दिखाने की गतिविधि पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. साथ ही वे भारत लाए जाने वाले सोने के आभूषणों व बुलियन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 5:43 PM

नयी दिल्ली : भारत आने वाले सभी यात्रियों को कल से अपने आगमन पर नया विस्तृत सीमा शुल्क फॉर्म भरना होगा. इससे अधिकारियों को शुल्क चोरी तथा किसी सामान का दाम कम कर दिखाने की गतिविधि पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. साथ ही वे भारत लाए जाने वाले सोने के आभूषणों व बुलियन का रिकार्ड रख पाएंगे. इसके अलावा 1 जनवरी से भारतीय नागरिकों को सिर्फ बाहर यानी विदेश जाने पर ही आव्रजन फॉर्म भरना होगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश से लौटने वाले भारतीयों को आव्रजन फॉर्म भरने की जरुरत नहीं होगी.

‘भारतीय सीमाशुल्क घोषणा फॉर्म’ में शुल्क वाले व प्रतिबंधित वस्तुओं के बारे में अतिरिक्त घोषणा करनी होगी. उन्हें अलग होने वाली छिद्रो वाली पर्ची से अगले ब्योरा देना होगा. यह फिलहाल आव्रजन कार्ड का हिस्सा है.पहली बार यात्रियों को विशेष रुप से प्रतिबंधित वस्तुओं, स्वर्ण आभूषण (मुफ्त लाने की सुविधा के अलावा) गोल्ड बुलियन और 7,500 रुपये से अधिक भारतीय करेंसी की घोषणा नए फॉर्म में करनी होगी. यात्रियों को पिछले छह दिन के दौरान उनकी यात्रामें शामिल रहे देशों का ब्योरा देना होगा और साथ ही नए फॉर्म पर अपने पासपोर्ट नंबर का उल्लेख करना होगा. पहले ऐसा करने की जरुरत नहीं थी.

यात्रियों को अलग कॉलम में उनके साथ ले जाने वाले बैगेज की विस्तृत जानकारी देनी होगी. अभी तक उन्हें हाथ में रखे जाने वाले बैग और चेक-इन सामान की संख्या ब्योरा देना होता था. उन्होंने इसके अलावा पहले से अधिसूचति वस्तुओं जैसे मांस, फल, बीज और 5000 अमेरिकी डालर से अधिक की विदेशी मुद्रा आदि की जानकारी पहले की तरह देनी होगी. देश में 19 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डेश्रीनगर, अमृतसर, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, नागपुर, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, गोवा, बेंगलूर, चेन्नई, कालीकट, कोयम्बटूर, तिरचिरापल्ली, कोच्चि, तिरवनंतपुरम और पोर्ट ब्लेयर हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version