लिखावट वाले नोट नहीं लेने की बात सिर्फ अफवाह:रिजर्व बैंक

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि वे इस अफवाह पर ध्यान न दें कि 1 जनवरी, 2014 से बैंक लिखे हुए गंदे नोट स्वीकार नहीं करेंगे.रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘बाजार में इस तरह की अफवाह चल रही है कि 1 जनवरी, 2014 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 6:59 PM

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि वे इस अफवाह पर ध्यान न दें कि 1 जनवरी, 2014 से बैंक लिखे हुए गंदे नोट स्वीकार नहीं करेंगे.रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘बाजार में इस तरह की अफवाह चल रही है कि 1 जनवरी, 2014 से बैंक ऐसे नोट स्वीकार नहीं करेंगे जिन पर कुछ लिखा होगा.’’ रिजर्व बैंक ने जनता से कहा है कि वे इस तरह की अफवाहों के झांसे में न आएं और बैंक नोटों का इस्तेमाल बिना किसी भय के करें.

रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि उसने इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया है. हालांकि, इससे पहले एक स्पष्टीकरण में केंद्रीय बैंक ने सिर्फ बैंकों से अपने कर्मचारियों को यह निर्देश देने को कहा था कि वे बैंक नोट को गंदा नहीं करे और न ही उसपर किसी तरह का कुछ लिखें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version