विमान ईंधन के दाम 2.7 प्रतिशत बढ़े
नयी दिल्ली: विमान ईंधन यानी एटीएफ के दाम में आज 2.7 प्रतिशत वृद्धि कर दी गई. यह एक माह में विमान ईंधन कीमतों में दूसरी वृद्धि है.भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन :बीपीसीएल: के अनुसार दिल्ली में एटीएफ का दाम 2.74 प्रतिशत यानी 2,036.59 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 76,241.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया. इससे पहले 1 […]
नयी दिल्ली: विमान ईंधन यानी एटीएफ के दाम में आज 2.7 प्रतिशत वृद्धि कर दी गई. यह एक माह में विमान ईंधन कीमतों में दूसरी वृद्धि है.भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन :बीपीसीएल: के अनुसार दिल्ली में एटीएफ का दाम 2.74 प्रतिशत यानी 2,036.59 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 76,241.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया. इससे पहले 1 दिसंबर को एटीएफ के दाम 0.8 प्रतिशत यानी 597.48 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे.
डालर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से तेल आयात महंगा होने की वजह से जून के बाद से एटीएफ के दामों में पांच बार बढ़ोतरी हुई. इससे अक्तूबर मं एटीएफ कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 77,089.42 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई थी.
हालांकि, बाद में रुपये में सुधार के बाद से एटीएफ कीमतों में कटौती लाने में मदद मिली. नवंबर में इसकी कीमतों में 4.5 प्रतिशत की भारी कटौती की गई. इसके बाद के महीने में रुपये के मूल्य में मामूली गिरावट के बाद एटीएफ के दाम बढ़े थे.बीपीसीएल ने कहा कि मुंबई में विमान ईंधन आज से 78,783.83 रुपये प्रति किलोलीटर हो जाएगा. अभी इसकी कीमत 76,658.27 रुपये प्रति किलोलीटर है. स्थानीय बिक्रीकर व वैट में भिन्नता के कारण विभिन्न हवाई अड्डों पर एटीएफ का दाम अलग-अलग होता है. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक होती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.